बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नीतीश सरकार बना रही छोटे पर्यटन स्थलों को विकसित करने की योजना - tourist spots of bihar

पर्यटन विभाग के एक अधिकारी ने बताया, 'बिहार में देश-विदेश के पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए विभाग ने रोड मैप तैयार किया है, जिसमें छोटे पर्यटन स्थलों को विकसित करने की योजना बनाई गई है.

डिजाइन इमेज
डिजाइन इमेज

By

Published : Jan 12, 2020, 7:37 AM IST

पटना: बिहार सरकार राज्य के छोटे पर्यटन स्थलों को विकसित करने की योजना बना रही है. इसके तहत ग्रामीण पर्यटक स्थलों (विलेज टूरिज्म) को बढ़ावा दिया जाएगा.

पर्यटन विभाग के एक अधिकारी ने बताया, 'बिहार में देश-विदेश के पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए विभाग ने रोड मैप तैयार किया है, जिसमें छोटे पर्यटन स्थलों को विकसित करने की योजना बनाई गई है. ऐसे पर्यटन स्थलों को इंटरनेट से जोड़ा जाएगा, जिससे दूर-दराज के लोग भी उसके विषय में जान सकेंगे.'

'मधुबनी पेंटिग को देखने के लिए पर्यटक उत्सुक रहते हैं'
अधिकारी ने कहा, 'मिथिला क्षेत्र के कई गांवों में मधुबनी पेंटिग होती है, जिसे देखने के लिए पर्यटक उत्सुक रहते हैं. देश-विदेश के पर्यटक जो इसके बारे में जानते हैं, वे तो वहां पहुंचते हैं, मगर अन्य लोग इसके विषय में जान ही नहीं पाते.'

बिहार में ऐतिहासिक और पौराणिक मंदिर
पर्यटन विभाग के अधिकारी ने यह भी बताया कि कई ऐतिहासिक और पौराणिक मंदिर बिहार में हैं. विभाग ने पर्यटकों की सुरक्षा व्यवस्था को और भी बेहतर करने की योजना बनाई है. इन पर्यटन स्थलों तक आने-जाने के लिए सड़कों को भी बेहतर किया जाएगा. उन्होंने बताया कि धार्मिक और पर्यटन स्थलों तक पहुंचने में परेशानी न हो, इसका भी खास ख्याल रखा जाएगा.

ये भी पढ़ें: दिव्यांगों को नामांकन में 5, सरकारी सेवाओं में अब 4 प्रतिशत आरक्षण : सुशील मोदी

मार्च से लागू करने की संभावना
पर्यटन विभाग का मानना है कि इस रोड मैप की स्वीकृति के बाद इस साल मार्च से इसके लागू करने की संभावना है. विभाग पर्यटन को बढ़ावा देने और पर्यटकों को राज्य की संस्कृति और पौराणिक कथाओं से परिचित कराने के लिए अलग से तैयारी कर रहा है. इसके लिए मंदिर परिसर में पर्यटकों को ठहराने की व्यवस्था भी की जाएगी. विभाग ने सभी जिलाधिकारियों से ऐसे स्थानों की पहचान कर रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details