बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नीतीश सरकार ने विधायकों को जमीन देने के मामले में अचानक लिया यू टर्न - MLAs were also excited about the discussion of getting land

सहकारिता मंत्री ने कहा कि सरकार के पास इस तरह की कोई योजना नहीं है, जिसमें विधायकों को जमीन देने की बात हो. उन्होंने कहा कि न तो किसी सोसाइटी का गठन हुआ है और न ही कोई प्रस्ताव आया है.

नीतीश कुमार

By

Published : Aug 4, 2019, 2:00 PM IST

पटना:बिहार के 243 विधायकों और 75 विधान पार्षदों को सरकार ने जमीन देने की तैयारी शुरू की थी. इसके लिए एक सोसाइटी बनाने की चर्चा भी हुई. संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने इसका जिक्र भी किया. जदयू के प्रवक्ता ने तो सरकार के इस कदम को सराहनीय तक बताया. वहीं, जदयू विधान पार्षद ने भी कहा कि चर्चा हुई थी और जब सरकार पेंशन और अन्य सुविधाएं दे रही है तो जमीन दे देगी, तो इसमें गलत क्या है. लेकिन सरकार ने इस बात से अब पूरी तरह से यू टर्न ले लिया है. सरकार ने इससे पल्ला झाड़ लिया है.

सदन से बाहर से निकलते मंत्री और विधायक

जदयू नेता कदम को बता रहे थे सराहनीय
एक के बाद एक नीतीश सरकार की ओर से विधायकों पर मेहरबानी दिखाई जा रही थी. पिछले कुछ दिनों से दीघा आशियाना के पॉश इलाके में जमीन अधिग्रहण कर विधायकों को जमीन देने की भी चर्चा शुरू हो गई थी. सत्ताधारी दल जदयू के विधान पार्षद और नीतीश कुमार के खासम खास संजय सिंह का भी कहना है कि विधानसभा सत्र के दौरान इसकी चर्चा हुई थी. उन्होंने कहा कि जब सरकार विधायकों को पेंशन दे रही है और अन्य सुविधाएं दी है तो शहर में रहने के लिए जमीन भी मिलना चाहिए. वहीं, जदयू के प्रवक्ता राजीव रंजन तो सरकार के कदम को सराहनीय तक बताने लगे थे.

सहकारिता मंत्री राणा रणधीर सिंह

सरकार ने झाड़ा पल्ला
मीडिया में इस पर लगातार खबर छपने के बाद सरकार ने आखिरकार पूरे मामले से ही पल्ला झाड़ लिया है. जमान देने की जो चर्चा थी उसमें सहकारिता मंत्री राणा रणधीर सिंह को बनने वाले कमेटी का सचिव बनाया जाना था. लेकिन सहकारिता मंत्री ने कहा कि सरकार के पास इस तरह की कोई योजना नहीं है, जिसमें विधायकों को जमीन देने की बात हो. उन्होंने कहा कि न तो किसी सोसाइटी का गठन हुआ है और न ही कोई प्रस्ताव आया है.

पटना से खास रिपोर्ट

सहकारिता मंत्री ने दी सफाई
बिहार के विपक्षी दलों के विधायक भी जमीन मिलने की चर्चा से उत्साहित थे और बयान देने से बच रहे थे. संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार विधानसभा सत्र के दौरान से ही लगातार कमिटी बनाने को लेकर संकेत दे रहे थे. पहले भी कौशल नगर में सोसायटी बनाकर बड़ी संख्या में विधायकों को सरकार की ओर से सस्ते दर पर जमीन उपलब्ध कराए गए थे. यही कारण था की चर्चा ने और जोर पकड़ा. लेकिन अब सहकारिता मंत्री के अनुसार किसी तरह के प्रस्ताव से ही इनकार किया जा रहा है. सूत्रों की मानें तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश के बाद सहकारिता मंत्री ने सफाई दी है.

600 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा है बंगला
नीतीश सरकार ऐसे विधायकों पर मेहरबान रही है. पिछले साल ही सरकार ने विधायकों के वेतन और भत्ते में लगभग 30% की बढ़ोतरी की थी. पूर्व विधायकों के पेंशन में भी बढ़ोत्तरी की गई थी. यही नहीं नीतीश कुमार ने विधायकों के फंड को बढ़ाकर तीन करोड़ हर साल कर दिया था. सरकार विधान मंडल के सभी सदस्यों के लिए 600 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से दो मंजिला बंगला भी बनवा रही है. विधान पार्षदों को जल्द ही बंगला मिल भी जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details