पटना: बिहार में लू के कारण औरंगाबाद, गया और नवादा में बड़ी संख्या में लोगों की मौत हुई है. इसके बाद पहली बार ऐसा होता कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लू प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करते . इसके लिए कार्यक्रम भी बन गया था और शिड्यूल भी जारी हो गया था. लेकिन विपक्ष के हमले के बाद मुख्यमंत्री ने अचानक हवाई सर्वेक्षण का इरादा बदल लिया है. अब वो गया तो जा रहे हैं लेकिन हवाई सर्वेक्षण नहीं करेंगे. मुख्यमंत्री अब केवल मंत्री और अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक करेंगे.
विपक्ष के हमले के बाद नीतीश ने हवाई सर्वेक्षण का इरादा बदला, अब करेंगे केवल बैठक - Nitish changes his plan
अब मुख्यमंत्री उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के साथ गया मेडिकल कॉलेज जाएंगे और वहां लू पीड़ित मरीजों से मुलाकात करेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री बैठक करेंगे.
विपक्ष के हमले और लगातार हवाई सर्वेक्षण को लेकर मीडिया में खबर चलने के बाद नीतीश ने यह फैसला बदला है. अब वो उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के साथ गया मेडिकल कॉलेज जाएंगे और वहां लू पीड़ित मरीजों से मुलाकात करेंगे. उसके बाद मुख्यमंत्री बैठक करेंगे. इसमें खासकर जेई की तैयारी को लेकर समीक्षा करेंगे. माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री कुछ बड़ा फैसला भी ले सकते हैं.
विपक्ष को मिल गया हमला करने का मौका
हवाई सर्वेक्षण नहीं करने के कारण विपक्ष को नीतीश कुमार पर हमला करने का फिर से मौका मिल गया है. लेकिन अभी तक विपक्ष की ओर से कुछ प्रतिक्रिया नहीं आयी है. बता दें कि आज मुख्यमंत्री गया और औरंगाबाद का हवाई सर्वेक्षण करने वाले थे, जिसे अब रद्द कर दिया गया है.