पटनाः सीएम नीतीश कुमार जल जीवन हरियाली यात्रा के तीसरे चरण में मंगलवार को फिर निकल रहे हैं. इसी दौरान 18 दिसंबर को गया में शाम 5 बजे कैबिनेट की बैठक करेंगे. इस बैठक पर सबकी नजर है. क्योंकि मुख्यमंत्री जब भी यात्रा के दौरान इस तरह की कैबिनेट की बैठक करते हैं तो कोई बड़ा फैसला लेते रहे हैं. लेकिन विपक्ष का कहना है कि नीतीश मुख्यमंत्री इस समय द्वंद में है और कोई भी फैसला लेने की स्थिति में नहीं हैं.
18 दिसंबर को गया में होगी बैठक
जल जीवन हरियाली यात्रा के दौरान 18 दिसंबर को मुख्यमंत्री के गया में कैबिनेट की बैठक करने पर सियासत शुरू है. बैठक में मंत्रिमंडल के सभी सहयोगी 18 दिसंबर को गया पहुंचने की तैयारी में लग गए हैं. पहले भी मुख्यमंत्री यात्राओं के दौरान कैबिनेट की बैठक कर चुके हैं और बड़ा फैसला लेते रहे हैं.
'द्वंद की स्थिति में हैं नीतीश'
इस बैठक के बारे में कृषि मंत्री प्रेम कुमार का कहना है कि गया भगवान बुद्ध की नगरी है और यह बैठक भी महत्वपूर्ण है. ऐसे कैबिनेट का एजेंडा गुप्त होता है, लेकिन निश्चित रूप से सरकार बड़ा काम ही करेगी. वहीं, आरजेडी के नेता शक्ति यादव का कहना है कि नीतीश कुमार आज द्वंद की स्थिति में हैं. अभी वह चारों तरफ से घिरे हुए हैं. गया में कैबिनेट की बैठक में कोई बड़ा फैसला लेंगे, इसकी संभावना कम ही है.