बिहार

bihar

ETV Bharat / state

28 जनवरी को होगी नीतीश कैबिनेट की बैठक, वर्चुअली जुड़ेंगे मुख्यमंत्री - etv news

सीएम नीतीश कोरोना संक्रमण से पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. दो हफ्ते से कैबिनेट मीटिंग स्थगित थी लेकिन सीएम के ठीक होते ही मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग की ओर से जानकारी दी गई कि 28 जनवरी को (Cabinet Meeting will be held on 28 january) कैबिनेट की बैठक होगी. कैबिनेट की मीटिंग में सभी मंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ेंगे. पढ़ें पूरी खबर-

नीतीश कैबिनेट की बैठक
नीतीश कैबिनेट की बैठक

By

Published : Jan 25, 2022, 6:23 PM IST

Updated : Jan 25, 2022, 6:47 PM IST

पटना: 28 जनवरी को नीतीश कैबिनेट की बैठक (Nitish cabinet Meeting) होगी. मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग की ओर से जारी पत्र में बताया गया है कि कैबिनेट मीटिंग वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सुबह 11:30 बजे होगी. गौरतलब है कि सीएम नीतीश के कोरोना पॉजिटिव होने के चलते पिछले 2 सप्ताह से कैबिनेट की बैठक को स्थगित रखा गया था.

ये भी पढ़ें- नीतीश कैबिनेट की बैठक में 6 एजेंडों पर लगी मुहर, कोरोना पॉजिटिव मंत्री और डिप्टी CM वर्चुअली जुड़े

फिलहाल सीएम नीतीश कुमार अब पूरी तरह से स्वस्थ्य हैं. अंतिम बैठक 5 जनवरी को हुई थी और उसी बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने खुद को आइसोलेट कर लिया था. हालांकि मुख्यमंत्री की रिपोर्ट 10 जनवरी को भी पॉजिटिव आई थी. डॉक्टरों की सलाह पर पूरी तरह से वो आइसोलेशन में रहे. मुख्यमंत्री के सचिव के साथ ही सीएम सचिवालय में भी कई लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.

वीडियो कॉन्फ्रेंस की सुविधा के अनुसार विभागीय अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव ौर सचिव के कार्यालय कक्ष से मंत्रियों के बैठक में हिस्सा लिए जाने की व्यवस्था है. जबकि, मुख्यमंत्री सीएम आवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़ेंगें. बता दें कि कैबिनेट बैठक में कई अहम योजनाओं को मंजूरी दी जाएगी.

5 जनवरी को हुई कैबिनेट मीटिंग में बिहार नगर पालिका अधिनियम-2007 के आलोक में एक नए नगर निकाय का गठन और तीन नगर निकायों का क्षेत्र विस्तार की स्वीकृति दी गई थी. वहीं कोरोना संक्रमण से मृत व्यक्ति के आश्रितों को 4 लाख अनुग्रह अनुदान की राशि भुगतान के लिए वित्तीय वर्ष 2021-22 में 105 करोड़ रुपए अग्रिम की स्वीकृति दी गई थी. 50 हजार की दर से कोरोना से मृत व्यक्ति के परिजनों को अनुग्रह अनुदान देने के लिए 20 करोड़ की स्वीकृति दी गई.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Jan 25, 2022, 6:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details