पटना: 28 जनवरी को नीतीश कैबिनेट की बैठक (Nitish cabinet Meeting) होगी. मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग की ओर से जारी पत्र में बताया गया है कि कैबिनेट मीटिंग वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सुबह 11:30 बजे होगी. गौरतलब है कि सीएम नीतीश के कोरोना पॉजिटिव होने के चलते पिछले 2 सप्ताह से कैबिनेट की बैठक को स्थगित रखा गया था.
ये भी पढ़ें- नीतीश कैबिनेट की बैठक में 6 एजेंडों पर लगी मुहर, कोरोना पॉजिटिव मंत्री और डिप्टी CM वर्चुअली जुड़े
फिलहाल सीएम नीतीश कुमार अब पूरी तरह से स्वस्थ्य हैं. अंतिम बैठक 5 जनवरी को हुई थी और उसी बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने खुद को आइसोलेट कर लिया था. हालांकि मुख्यमंत्री की रिपोर्ट 10 जनवरी को भी पॉजिटिव आई थी. डॉक्टरों की सलाह पर पूरी तरह से वो आइसोलेशन में रहे. मुख्यमंत्री के सचिव के साथ ही सीएम सचिवालय में भी कई लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.