बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar News: पहले तमिलनाडु दौरा रद्द, अब आज होने वाली नीतीश कैबिनेट की बैठक भी स्थगित - खराब तबीयत के कारण नीतीश कुमार चेन्नई नहीं गए

आज होने वाली बिहार कैबिनेट की बैठक स्थगित हो गई है. कैबिनेट विभाग से जारी पत्र में बताया गया है कि अपरिहार्य कारणों से बैठक को स्थगित किया जा रहा है. हालांकि इसकी वजह सीएम नीतीश कुमार की तबीयत ठीक नहीं होना बताई जा रही है.

बिहार कैबिनेट की बैठक स्थगित
बिहार कैबिनेट की बैठक स्थगित

By

Published : Jun 21, 2023, 7:27 AM IST

पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज बिहार कैबिनेट की बैठक बुलाई थी लेकिन उसे स्थगित कर दिया गया है. कैबिनेट विभाग की ओर से जारी किए गए पत्र में अपरिहार्य कारण बताया गया है. कैबिनेट विभाग की ओर से ही जो पहले पत्र जारी किया गया था, उसमें मुख्य सचिवालय के कैबिनेट हॉल में 12:30 बजे से बैठक होनी थी.

ये भी पढ़ें: Opposition Unity: अंतिम समय में नीतीश कुमार का तमिलनाडु दौरा रद्द, तेजस्वी और संजय झा चेन्नई के लिए रवाना

खराब तबीयत के कारण नीतीश कुमार चेन्नई नहीं गए: वैसे तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कैबिनेट की बैठक मंगलवार को करते रहे हैं लेकिन मंगलवार को चेन्नई जाने का कार्यक्रम था. इसलिए आज बुधवार को कैबिनेट की बैठक होने जा रही थी. हालांकि अस्वस्थ होने के कारण सीएम चेन्नई नहीं जा पाए थे. वहीं अब कैबिनेट की बैठक भी स्थगित कर दी गई है.

अपरिहार्य कारणों से नीतीश कैबिनेट की बैठक स्थगित:पटना में 23 जून को विपक्षी दलों की महत्वपूर्ण बैठक भी होने जा रही है. उससे पहले यह कैबिनेट बैठक होने वाली थी लेकिन अब कैबिनेट विभाग के पत्र के अनुसार यह बैठक अब नहीं होगी. आज होने वाली कैबिनेट की बैठक में कई अहम एजेंडे पर मुहर लगने वाली थी लेकिन अपरिहार्य कारणों से बैठक स्थगित हो गई है.

पिछली बैठक में 12 प्रस्ताव पास: कैबिनेट की पिछली बैठक में 12 एजेंडों पर मुहर लगी थी. जिसके तहत दरभंगा मेडिकल कॉलेज को 2500 बैड का अस्पताल बनाने का बड़ा फैसला सरकार ने लिया था. साथ ही विधायकों और विधान पार्षदों के लिये मुख्यमंत्री क्षेत्रीय विकास योजना के तहत हर साल 3 करोड़ की जगह 4 करोड़ की योजनाओं के अनुशंसा करने पर भी फैसला हुआ था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details