बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Cabinet Meeting: दो हफ्ते बाद आज नीतीश कैबिनेट की बैठक, कई महत्वपूर्ण एजेंडों पर लगेगी मुहर

दो हफ्ते बाद आज नीतीश कैबिनेट की बैठक हो रही है. जहां कई महत्वपूर्ण एजेंडों पर मुहर लग सकती है. मुख्य सचिवालय के कैबिनेट हॉल में शाम 4:30 बजे से बैठक शुरू होगी. पहले कैबिनेट की बैठक 11:30 बजे दिन में होना था लेकिन सिमरिया धाम विकास योजना के शिलान्यास कार्यक्रम के कारण कैबिनेट की बैठक में बदलाव किया गया है.

नीतीश कैबिनेट की बैठक
नीतीश कैबिनेट की बैठक

By

Published : May 30, 2023, 7:41 AM IST

पटना:आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बिहार कैबिनेट की बैठक होगी. जहां कई महत्वपूर्ण एजेंडों पर मुहर लगेगी. मुख्य सचिवालय के कैबिनेट हॉल में शाम 4:30 बजे से बैठक शुरू होगी. इसके बाद सिमरिया धाम विकास योजना के निर्माण कार्य का भी सीएम शिलान्यास करेंगे. दिन में कार्यक्रम होने के कारण कैबिनेट की बैठक शाम को होगी. इसको लेकर कैबिनेट विभाग की ओर से सभी संबंधित विभागों को तैयारी के लिए लेटर जारी किया गया है.

ये भी पढ़ें: Bihar Cabinet Meeting: 160 करोड़ की लागत से मुंबई में बनेगा बिहार भवन, कैबिनेट ने 18 एजेंडों पर लगाई मुहर

दो सप्ताह बाद होगी कैबिनेट की बैठक:कैबिनेट की बैठक आज 2 सप्ताह के बाद होने जा रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मिशन 2024 के तहत विपक्षी एकजुटता की मुहिम चला रहे हैं और उसके कारण दिल्ली, कोलकाता, लखनऊ, झारखंड और ओडिशा समेत अन्य स्थानों का पिछले दिनों दौरा किया है. जिस वजह से कैबिनेट की बैठक टलती रही है.

पिछली बैठक में 18 प्रस्तावों पर मुहर:कैबिनेट की पिछली बैठक 12 मई को हुई थी, जिसमें 18 एजेंडों पर मुहर लगी थी. जो सबसे प्रमुख फैसला लिया गया, उसमें 2023 से 2028 तक के कृषि रोड मैप के लिए 162268.78 करोड़ रुपए की योजना को सैद्धांतिक रूप से स्वीकृति दी गई. शिक्षकों के वेतन भुगतान के लिए 35 अरब 51 करोड़ ₹500000 अनुदान मद में स्वीकृति दी गई थी. इसी तरह कई अन्य महत्वपूर्ण फैसले भी लिए गए. आज 2 सप्ताह के बाद बैठक होने जा रही है. विशेषकर सरकार की ओर से नौकरी और रोजगार को लेकर वादा किया गया है. ऐसे में सबकी नजर होगी कि क्या कुछ सरकार इस पर फैसला लेती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details