बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Cabinet Meeting: CM नीतीश की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की बैठक, बिहार शिक्षक नियोजन नियमावली पर लग सकती है मुहर - बिहार शिक्षक नियोजन नियमावली

आज बिहार कैबिनेट की बैठक होगी. सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में शाम 6 बजे कैबिनेट मीटिंग शुरू होगी. आज शिक्षक नियोजन नियमावली पर मुहर लगने की संभावना है. होली से ठीक पहले हो रही कैबिनेट की बैठक में शिक्षक अभ्यर्थियों को सरकार तोहफा दे सकती है.

नीतीश कैबिनेट की बैठक
नीतीश कैबिनेट की बैठक

By

Published : Mar 6, 2023, 11:02 AM IST

पटना:बिहार विधानसभा के छठे दिन की कार्यवाही के बाद शाम 6 बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक (Nitish Cabinet Meeting) होगी. आज की इस बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर कैबिनेट की मुहर लग सकती है. शिक्षक नियोजन नियमावली को लेकर लगातार चर्चा हो रही है. पिछली कैबिनेट की बैठक में भी नियमावली को लेकर चर्चा हो रही थी. आज की कैबिनेट की बैठक में भी शिक्षक नियोजन नियमावली पर मुहर लगने की चर्चा है.

ये भी पढ़ें: Bihar News: शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने शिक्षक नियोजन नियमावली पर किया दस्तखत, अब कैबिनेट से होगा पास

शिक्षक अभ्यर्थियों को मिल सकता है होली का तोहफा:होली से ठीक पहले हो रही कैबिनेट की बैठक में शिक्षक अभ्यर्थियों को सरकार तोहफा दे सकती है. शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्र शेखर ने पहले ही ट्वीट कर जानकारी दे दी है कि उनके तरफ से शिक्षक नियोजन नियमावली की स्वीकृति दी जा चुकी है. पिछले दिनों कैबिनेट की बैठक से पहले मामले को लीक किए जाने को लेकर मुख्यमंत्री ने शिक्षा मंत्री की विधानसभा के अंदर खिंचाई भी की थी.

शाम 6 बजे नीतीश कैबिनेट की बैठक:हालांकि सत्र के दौरान कैबिनेट की बैठक की ब्रीफिंग नहीं होती है. वहीं बैठक को लेकर कैबिनेट विभाग की ओर से सभी संबंधित विभाग को तैयारी करने का निर्देश दिया गया है. शिक्षक अभ्यर्थियों को जहां सरकारी की ओर से बड़े ऐलान की इंतजार है, वहीं आम लोगों की भी नजर आज की कैबिनेट की बैठक पर रहेगी कि सरकार किन अहम प्रस्तावों को पास करती है.

पिछली बैठक में 28 प्रस्तावों को मंजूरी: इससे पहले 24 फरवरी को हुई नीतीश कैबिनेट की बैठक में 28 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई थी. बिहार सचिवालय में आयोजित कैबिनेट की बैठक में जनता से जुड़े कई मुद्दों पर मुहर लगाई गई थी लेकिन शिक्षक नियोजन नियमावली पेश होने की उम्मीद लगाए अभ्यर्थियों को निराशा हाथ लगी थी. ऐसे में उम्मीद है कि आज शिक्षक अभ्यर्थियों को होली का तोहफा मिल सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details