पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) आज कैबिनेट की बैठक करेंगे. मुख्य सचिवालय के मंत्रिमंडल कक्ष में कैबिनेट की बैठक (Bihar Cabinet Meeting) होगी. 3 सप्ताह बाद कैबिनेट की बैठक होने जा रही है. बैठक में कई एजेंडों पर मुहर लग सकती है.
ये भी पढ़ें: बिहार में मद्य निषेध विभाग तस्करों पर करेगा 'सर्जिकल स्ट्राइक'.. अब तक दूसरे स्टेट से 90 सप्लायर गिरफ्तार
बिहार कैबिनेट की बैठक: इससे पहले 13 अक्टूबर को कैबिनेट की बैठक हुई थी. उसमें सरकार ने 11 जिलों के 7841 गांव को सूखाग्रस्त घोषित किया था. विधानसभा की 2 सीटों पर हुए उपचुनाव और पर्व त्यौहार के कारण कैबिनेट की बैठक नहीं हुई. अब जाकर 3 सप्ताह बाद कैबिनेट की बैठक हो रही है. इसलिए कई महत्वपूर्ण फैसले सरकार कैबिनेट की बैठक में ले सकती है.