बिहार

bihar

ETV Bharat / state

3 सप्ताह बाद आज नीतीश कैबिनेट की बैठक, कई महत्वपूर्ण एजेंडों पर लगेगी मुहर - बिहार कैबिनेट की बैठक

आज पटना में नीतीश कैबिनेट की बैठक (Nitish Cabinet Meeting in Patna) होगी. मुख्य सचिवालय के कैबिनेट हॉल में में 4:30 बजे से कैबिनेट की बैठक शुरू होगी.

Bihar Cabinet Meeting
Bihar Cabinet Meeting

By

Published : Nov 8, 2022, 7:38 AM IST

पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) आज कैबिनेट की बैठक करेंगे. मुख्य सचिवालय के मंत्रिमंडल कक्ष में कैबिनेट की बैठक (Bihar Cabinet Meeting) होगी. 3 सप्ताह बाद कैबिनेट की बैठक होने जा रही है. बैठक में कई एजेंडों पर मुहर लग सकती है.

ये भी पढ़ें: बिहार में मद्य निषेध विभाग तस्करों पर करेगा 'सर्जिकल स्ट्राइक'.. अब तक दूसरे स्टेट से 90 सप्लायर गिरफ्तार

बिहार कैबिनेट की बैठक: इससे पहले 13 अक्टूबर को कैबिनेट की बैठक हुई थी. उसमें सरकार ने 11 जिलों के 7841 गांव को सूखाग्रस्त घोषित किया था. विधानसभा की 2 सीटों पर हुए उपचुनाव और पर्व त्यौहार के कारण कैबिनेट की बैठक नहीं हुई. अब जाकर 3 सप्ताह बाद कैबिनेट की बैठक हो रही है. इसलिए कई महत्वपूर्ण फैसले सरकार कैबिनेट की बैठक में ले सकती है.

सरकार नई नियुक्तियों को लेकर भी फैसला ले सकती हैं. कैबिनेट की बैठक को लेकर संबंधित सभी विभागों को तैयारी करने की सूचना पहले ही दी गई है. मुख्य सचिवालय के कैबिनेट हॉल में में 4:30 बजे से कैबिनेट की बैठक होगी.

युवाओं को नौकरियों का तोहफाः इससे पहले पिछली बार कैबिनेट की बैठक में नौकरियों को लेकर कई अहम फैसले लिए गए. इसके तहत राज्य में रोजगार के लिए 20 लाख विभिन्न पदों पर बहाली निकाली जाएगी. यह बिहार के युवाओं के लिए एक तोहफा है. इसके तहत हर स्तर के छात्रों को मौका मिलेगा. इसके अलावा कई विभागों में पदों के सृजन को लेकर फैसला लिया गया है. इसके तहत छह हजार 300 अमीन के पद सृजन के साथ कई और पद सृजित किए जाएंगे.




ABOUT THE AUTHOR

...view details