बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैबिनेट बैठक में 20 एजेंडों पर मुहर, 60 साल तक रहेगी नौकरी - सीएम नीतीश कुमार

पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बिहार कैबिनेट की बैठक हुई. कैबिनेट की बैठक में अविवाहित महिलाओं की स्कॉलरशिप, सरकारी नौकरी की नियुक्ति में वेटेज समेत कुल 20 एजेंडों पर मुहर लगी है.

नीतीश कैबिनेट
नीतीश कैबिनेट

By

Published : Feb 2, 2021, 6:29 PM IST

Updated : Feb 2, 2021, 7:07 PM IST

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बिहार कैबिनेट की बैठक हुई. कैबिनेट की बैठक में अविवाहित महिलाओं की स्कॉलरशिप, सरकारी नौकरी की नियुक्ति में वेटेज समेत कुल 20 एजेंडों पर मुहर लगी है.

कैबिनेट की बैठक में 20 एजेंडों पर मुहर

  • चौधरी कमिटी पार्ट 2 पर मुहर
  • ठेके पर बहाल कर्मी को मिलेगा वेटेज
  • सरकारी नौकरी की नियुक्ति में मिलेगा वेटेज
  • 60 साल तक की उम्र तक रहेगी नौकरी
  • बेल्ट्रान के कर्मी को माना जायेगा आउटसोर्सिंग
  • बिहार पुलिस दूरसंचार वितन्तु एवं तकनीकी सेवा नियमावली 2021 की मंजूरी
  • विभाग में सीधी बहाली का रास्ता साफ
  • ईख मूल्य के दर का 1.80 फीसदी से घटाकर 0.20 फीसदी किया
  • क्षेत्रीय परिषद कमीशन दर में कटौती
  • स्नातक पास करने पर महिलाओं को मिलेंगे 50 हजार रुपये
  • 25 हजार से बढ़ाकर किया गया 50 हजार रुपये
  • अविवाहित महिलाओं को मिलती है स्कॉलरशिप
  • पशु चिकित्सक एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय किशनगंज में 208 नए पद
  • अकादमी और प्रशासनिक पदों की स्वीकृति
  • लघु जल संसाधन विभाग के निगम में समायोजित कर्मियों को निगम अवधि का एसीपी का लाभ मिलेगा
  • निगम अवधि में कार्यरत रहने की सेवा अवधि की होगी गणना
  • CM विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के तहत 33 हजार 666 अल्पसंख्यक छात्रों के लिए 34 करोड़ रुपये खर्च करने पर मुहर
  • बिहार कंटीजेंसी फंड से खर्च करने पर मुहर
  • पार्कों की देखभाल और डेवलपमेंट करेगा वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग
  • सूबे के सभी नगर निकाय क्षेत्रों के पार्को को मिलेगा लाभ

छह डॉक्टरों की बर्खास्तगी

  • बलिया पीएचसी मेडिकल ऑफिसर डॉ. ज्योति सुलतानियां सेवा से बर्खास्त
  • शेखपुरा सदर हॉस्पिटल चिकित्सा पदाधिकारी मोशिब्बर हयात असकरी बर्खास्त
  • लखीसराय एडिशनल पीएचसी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रामचंद्र प्रसाद बर्खास्त
  • रोहतास पीएचसी डॉक्टर इंदु ज्योति बर्खास्त
  • फुलवारिया रेफरल हॉस्पिटल डॉक्टर संगीता पंकज बर्खास्त
  • साहेबपुर कमाल पीएचसी डॉक्टर सुनील कुमार बर्खास्त
Last Updated : Feb 2, 2021, 7:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details