बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Nitish Cabinet Meeting : थोड़ी देर में नीतीश कैबिनेट की बैठक, कई एजेंडों पर लगेगी मुहर - नीतीश मंत्रिमंडल की बैठक

नीतीश कैबिनेट की बैठक होने जा रही है. इस मीटिंग में कई एजेंडों पर मुहर लग सकती है. मंगलवार को होने वाली बैठक को शुक्रवार के दिन शेड्यूल कर दिया गया था. पढ़ें

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 13, 2023, 10:34 AM IST

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की बैठक(Cabinet Meeting in Bihar ) बुलाई गई है. थोड़ी देर में मुख्य सचिवालय के कैबिनेट हॉल में ये बैठक होगी. इसमें कई एजेंडे पर मुहर लग सकती है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों समाधान यात्रा निकाल रहे हैं. इसलिए मंगलवार को पटना से बाहर होने के कारण बैठक नहीं हो पाई थी.

ये भी पढ़ें- Sharad Yadav Passes Away: पूर्व केंद्रीय मंत्री और राजद नेता शरद यादव का निधन, लंबे समय से चल रहे थे बीमार


राजकीय शोक घोषित नहीं होने से होगी कैबिनेट की बैठक?: समाजवादी नेता और बिहार के मधेपुरा से कई बार सांसद रहे शरद यादव के निधन के कारण कैबिनेट बैठक को लेकर सस्पेंस भी बना हुआ है. हालांकि बिहार सरकार की ओर से अभी तक राजकीय शोक घोषित नहीं किया गया है. इस कारण कैबिनेट बैठक होने की संभावना है.


नए साल की दूसरी कैबिनेट की बैठक: 2023 की ये दूसरी कैबिनेट बैठक होगी. इससे पहले 3 जनवरी को साल का पहला कैबिनेट का बैठक हुआ था. जिसमें 16 एजेंडे पर मुहर लगी थी. शरद यादव को श्रद्धांजलि देने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली भी जा सकते हैं. अभी तक सीएम सचिवालय के तरफ से कंफर्म नहीं किया गया है. संभव है कैबिनेट की बैठक के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव एक साथ दिल्ली चले जाएं.



रोजगार और नौकरियों पर फोकस: बता दें कि इसके पहले 16 एजेंडों पर मुहर लगी थी. हर बार कैबिनेट की बैठक में रोजगार और नौकरियों पर ज्यादा फोकस होता है. हर कैबिनेट बैठक में नौकरियों को लेकर युवाओं को अवसर दिया जाता है. इस बार भी उम्मीद है कि कई विभागों में नौकरियों को लेकर स्वीकृति दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details