पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की अध्यक्षता में आज बिहार कैबिनेट की बैठक होगी. कैबिनेट की बैठक 11:30 बजे से मुख्य सचिवालय के कैबिनेट हॉल में शुरू होगी. आज की बैठक में कई महत्वपूर्ण एजेंडों पर मुहर लग सकती है. पिछली कैबिनेट बैठक में 16 एजेंडों पर मुहर लगी थी. जिसमें समस्तीपुर में नए मेडिकल कॉलेज खोलने और सदर अस्पतालों में ड्रेसर के पदों के सृजन को स्वीकृति दी गई थी.
ये भी पढ़ें: कैबिनेट की बैठक में 16 एजेंडों पर मुहर, स्वास्थ्य विभाग में बहाली के लिए 7987 पदों के सृजन की स्वीकृति
बिहार में रोजगार सृजन पर जोर:महागठबंधन सरकार का इन दिनों सबसे ज्यादा जोर नौकरी के लिए पदों के सृजन पर दे रही है. पिछले सप्ताह कैबिनेट की बैठक में स्वास्थ्य विभाग में लगभग 8000 पदों का सृजन का फैसला किया गया था. ऐसे में आज की बैठक में भी नौकरी से संबंधित सरकार बड़ा फैसला ले सकती है. वैसे तो कई विभागों में खाली पड़े पदों को भरने की तैयारी हो रही है लेकिन सबसे ज्यादा रिक्तियां शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग और गृह विभाग में है. इन्हीं विभागों में सबसे ज्यादा नौकरी सरकार दे सकती है.