बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Nitish Cabinet Meeting: आज शाम 4:30 बजे नीतीश कैबिनेट की बैठक, कई एजेंडे पर लगेगी मुहर - नीतीश कैबिनेट की बैठक

बिहार में आज नीतीश कैबिनेट की बैठक है. मुख्य सचिवालय के कैबिनेट हॉल में 4:30 बजे से ये बैठक होगी. कैबिनेट की बैठक में कई एजेंडे पर मुहर लग सकती है. पढ़ें पूरी खबर-

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 12, 2023, 9:58 AM IST

Updated : May 12, 2023, 10:10 AM IST

पटना : सीएम नीतीश कुमार आज कैबिनेट की बैठक करेंगे. शाम 4:30 बजे मुख्य सचिवालय के कैबिनेट हॉल में बैठक आयोजित है. इस सप्ताह मंगलवार को कैबिनेट मीटिंग नहीं हो सकी थी. सीएम नीतीश कुमार ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक से मिलने गए हुए थे. लगातार तीन दिनों तक दूसरे-दूसरे राज्यों में दौरा था, जिसके चलते ये मीटिंग अब आज शाम को हो रही है. सभी संबंधित विभागों को तैयारी करने का निर्देश पहले ही दे दिया गया था.

ये भी पढ़ें-Bihar Shikshak Niyojan: 'सरकार का फैसला चुनावी लॉलीपॉप'.. 1.78 लाख शिक्षकों की बहाली के ऐलान पर भड़के अभ्यर्थी


नीतीश के फैसले पर बिहार की नजर: बिहार सरकार ने 20 लाख नौकरियां और रोजगार देने का वादा किया है. आज की कैबिनेट की बैठक में नौकरी और रोजगार को लेकर सरकार क्या फैसला लेती है, उस पर नजर रहेगी. पिछले सप्ताह 178000 से अधिक शिक्षकों के पद सृजित करने का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कैबिनेट की बैठक में बड़ा फैसला लिया था. वहीं, मुजफ्फरपुर और गया में 15 साल पुराने वाहनों पर रोक लगाने का भी फैसला लिया था. इसी तरह कई महत्वपूर्ण फैसले पर मुहर लगी थी. आज की कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री क्या कुछ फैसला लेते हैं उस पर नजर रहेगी.

मिशन 2024 के चलते कैबिनेट की बैठक में हुई देरी: आज की बैठक में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव समेत विभाग के सभी मंत्री शामिल होंगे. पिछले कैबिनेट की बैठक में कुल 18 एजेंडे पर मुहर लगी थी. इसके पहले भी सियासी घटनाक्रम के चलते कैबिनेट की बैठक रद्द हो गई थी. तब सीएम नीतीश कुमार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव से मिलने गए हुए थे. इस बार भी विपक्षी एकजुटता मिशन पर सीएम नीतीश लगातार ओडिशा, झारखंड और फिर महाराष्ट्र के दौरे पर गए हुए थे. इस वजह से ये कैबिनेट की बैठक आज शुक्रवार को हो रही है.

Last Updated : May 12, 2023, 10:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details