पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज 5:30 बजे कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है. कैबिनेट की बैठक विधानसभा सत्र की कार्यवाही के बाद होगी मुख्य सचिवालय के कैबिनेट हॉल में यह बैठक होगी. बैठक में कई एजेंडे पर मुहर लग सकती है. अभी हाल ही में केंद्र सरकार ने सरकारी कर्मचारियों और पेंशन भोगियों के डीए में 4% की बढ़ोतरी की है. नीतीश सरकार भी कैबिनेट की बैठक में डीए बढ़ाने पर फैसला ले सकती है.
ये भी पढ़ें- Bihar Politics: आज से सम्राट चौधरी संभालेंगे बिहार बीजेपी की कमान, धूमधाम से होगी ताजपोशी
नई शिक्षक नियोजन नियमावली का इंतजार: आज की बैठक में भी शिक्षक नियोजन नियमावली पर सबकी नजर होगी. सरकार क्या फैसला लेती है पिछले कई कैबिनेट से शिक्षक नियोजन नियमावली को लेकर कयास लगाए जाते रहे हैं. सातवें चरण के शिक्षक नियोजन के लिए कैबिनेट में शिक्षक नियोजन नियमावली पर मुहर लगना अनिवार्य है. ऐसे मुख्यमंत्री लगातार कहते रहे हैं कि 3 लाख शिक्षकों की सरकार बहाली करेगी ऐसे में देखना है कि सरकार आज फैसला लेती है या नहीं.