पटनाः बिहार से इस वक्त बड़ी खबर मिल रही है. आज शाम 4 बजे 16 वीं कैबिनेट की आखिरी की बैठक होगी. बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विधानसभा भंग करने का फैसला कर सकते हैं. इसके बाद सभी सदस्य अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंपेंगे. जानकारी के अनुसार, कैबिनेट की बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होगी. इस बैठक में मंत्री परिषद के सभी सदस्य शामिल होंगे.
नीतीश कैबिनेट की आखिरी बैठक आज, विधानसभा भंग करने की सिफारिश कर सकते हैं सीएम - Bihar Election Results
आज शाम 4 बजे 16 वीं कैबिनेट की आखिरी की बैठक होगी. बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विधानसभा भंग करने का फैसला कर सकते हैं. इसके बाद सभी सदस्य अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंपेंगे.
एनडीए को बहुमत
गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद 243 सदस्यीय सदन में 125 सीटों पर जीत के साथ ही एनडीए को पूर्ण बहुमत मिला है. अब प्रदेश में नई सरकार के गठन की कवायद तेज हो गई है. आज एनडीए की एक अनौपचारिक बैठक हुई. जिसमें सभी चारों दलों के बड़े नेता शामिल हुए.
15 नवंबर को बीजेपी विधायक दल की बैठक
इस मीटिंग में नयी सरकार के स्वरूप को लेकर चर्चा हुई. मीटिंग के बाद सीएम नीतीश पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि विधानमंडल दल की बैठक में तय किया जाएगा कि एनडीए का नेता कौन होगा. बताया जा रहा है कि यह बैठक 15 नवंबर को बीजेपी विधायक दल की बैठक के बाद हो सकती है. वहीं, वीआईपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने कहा कि मुख्यमंत्री के चेहरे पर फैसला हो चुका है. नीतीश कुमार ही शपथ लेंगे.