पटना: बिहार सरकार ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नई पर्यटन नीति 2023 को कैबिनेट से मंजूरी दी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में पर्यटन के क्षेत्र में निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए बिहार पर्यटन नीति 2023 का अनुमोदन सरकार द्वारा किया गया है.
बिहार पर्यटन नीति 2023 को मंजूरी : कैबिनेट के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने कहा कि कैबिनेट ने पर्यटन नीति 2023 को मंजूरी दे दी है. पर्यटन नीति के तहत होटल निर्माण इको टूरिज्म, एडवेंचर टूरिज्म को बढ़ावा दिया जाना है. इसके अलावा सरकार ने सब्सिडी का भी प्रावधान किया है. पर्यटन सचिव अभय कुमार सिंह ने निदेशालय सभागार में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में पर्यटन प्रक्षेत्र का विकास आर्थिक एवं सामाजिक गतिविधियों को भी प्रभावित करता है.
''विश्व के कई देशों श्रीलंका, मलेशिया, थाईलैंड इत्यादि तथा देश के कई राज्यों यथा जम्मू कश्मीर, गोवा, सिक्किम, राजस्थान इत्यादि की अर्थव्यवस्था का मुख्य आधार पर्यटन प्रक्षेत्र है. हमारी नई नीति से पर्यटन स्थलों के आसपास रोजगार का सृजन होगा और आधारभूत सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी. पर्यटन विभाग का अनुमान है कि नई नीति 10,000 करोड़ रुपये का निवेश लाएगी.''- एस सिद्धार्ध,अपर मुख्य सचिव, कैबिनेट