फागू चौहान को विदाई दी गयी. पटनाः बिहार के राज्यपाल फागू चौहान को आज गुरुवार को विदाई (Farewell of Fagu Chauhan) दी गयी. पटना एयरपोर्ट के स्टेट हैंगर पर आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने फागू चौहान को विदाई दी. फागू चौहान मेघालय के गवर्नर बनाये गये हैं. उनकी जगह पर राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर कल यानि शुक्रवार को बिहार के नए राज्यपाल के रूप में शपथ लेंगे. तेजस्वी यादव ने बताया कि महामहिम राज्यपाल फागु चौहान जी के राजकीय विदाई समारोह में मुख्यमंत्री जी के साथ सम्मिलित हुआ. उन्हें सप्रेम पुष्पगुच्छ देकर विदा किया.
इसे भी पढ़ेंःPatna News: राज्यपाल फागू चौहान के विदाई से पहले मिले विजय सिन्हा और तार किशोर प्रसाद, दी शुभकामनाएं
नेता प्रतिपक्ष ने भी दी शुभकामनाएंः इससे पहले बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा (Leader of Opposition Vijay Sinha) और पूर्व डिप्टी सीएम तरकिशोर प्रसाद ने राजभवन जाकर फागू चौहान से मुलकात की. उन्हें नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दीं. मुलाकात के बाद नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि बिहार में फागू चौहान का कार्यकाल काफी अच्छा रहा. शिक्षा के क्षेत्र में काफी सुधार हुआ. उन्हें अब नई जिम्मेदारी दी गयी है.
2019 में बनाए गए थे राज्यपाल: बिहार में राज्यपाल के पद पर फागू चौहान की नियुक्ति 20 जुलाई 2019 को हुई थी. वे तीन साल से अधिक समय तक यहां के राज्यपाल रहे. उन्हें मेघालय का राज्यपाल बनाया गया है. बिहार के नए राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर को बनाया गया है. वे हिमाचल के राज्यपाल रह चुके हैं. इससे पहले वे गोवा के वन और पर्यावरण और पंचायती राज मंत्री भी रहे हैं. बिहार के नए राज्यपाल की नियुक्ति पर जदयू ने भाजपा पर तंज कसते हुए परंपरा को दरकिनार नियुक्ति किये जाने का आरोप लगया था.