बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मां के निधन के बाद भी पेंशन लेने के विवाद में घिरे मंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री, दी ये सफाई - मां की मौत के बाद भी पेंशन मिलने पर नितिन नवीन और रविशंकर प्रसाद की सफाई

आरटीआई (RTI) के हवाले से दावा किया गया है कि नितिन नवीन (Nitin Navin) और रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) की मां की मौत के बाद भी उनके नाम पर पेंशन जारी हो रही है, हालांकि दोनों ने इसे सही नहीं माना है. नितिन नवीन ने कहा कि पता नहीं किस मकसद से ऐसी झूठी बातें फैलाई जा रही है.

नितिन नवीन और रविशंकर प्रसाद
नितिन नवीन और रविशंकर प्रसाद

By

Published : Sep 27, 2021, 10:53 PM IST

पटना:पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन(Nitin Navin) और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) ने अपनी मां के निधन के बाद भी उनके नाम से पेंशन जारी होने की खबर को गलत बताया है. नितिन नवीन ने कहा कि बैंक को मौत की सूचना दे दी गई थी, जबकि रविशंकर प्रसाद ने कहा कि एकाउंट को पहले ही बंद करा दिया गया है. वहीं पेंशन देने के मामले में हुई इस कथित गड़बड़ी पर विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा (Vijay Sinha) ने कहा कि मामले की जांच होगी.

ये भी पढ़ें: दिल्ली AIIMS में पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन की मां का निधन, मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ने जताया शोक

दरअसल बिहार विधानसभा सचिवालय ने 13 सितंबर 2021 को आरटीआई (RTI) के तहत जो जानकारी दी है, उसके मुताबिक वित्तीय वर्ष 2021-22 में बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन की मां मीरा सिन्हा को 62 हजार रुपए और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद की मां विमला देवी को हर महीने 30 हजार 750 रुपए पेंशन जारी की जा रही है.

देखें रिपोर्ट

बता दें कि नितिन नवीन की मां मीरा सिन्हा (पति स्व. नवीन किशोर प्रसाद सिन्हा) की मौत 30 मार्च 2021 को हो चुकी है, जबकि रविशंकर प्रसाद की मां विमला देवी (पति स्व. ठाकुर प्रसाद) की मौत 25 दिसंबर 2020 को हो चुकी है.

ये भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद की मां का निधन, पटना आवास पर अंतिम दर्शन के लिए रखा गया पार्थिव शरीर

इस मामले पर नितिन नवीन ने कहा, 'मेरी मां का निधन 29 मार्च को हुआ था और काम-क्रिया 20 अप्रैल के आसपास समाप्त हुआ था. जिसके बाद 13 मई को हमलोगों ने बैंक को मेल के जरिए मौत की सूचना दे दी. बैंक ने उसके बाद अपनी कमी को सुधारते हुए एकाउंट से पेंशन की राशि वापस ले लिया.'

बीजेपी नेता नितिन नवीन ने कहा कि मुझे नहीं पता कि आरटीआई में किस तरह से चीजों को लिया गया है. हो सकता है कि पहले जो दो महीने का पैसा आया होगा, उसी को लेकर बताया गया है, लेकिन वो पैसे तो बैंक ने वापस भी ले लिया है.

पथ निर्माण मंत्री ने कहा कि सारी बातें स्पष्ट है. साथ ही पब्लिक डोमेन पर सभी चीजें बताई गई है कि हमने कब मां की मौत की सूचना बैंक को दी और बैंक ने ऑलरेडी पेंशन के पैसे वापस ले लिया. उन्होंने आशंका जताई कि किसी तरह की गलत मंशा के साथ इसे मुद्दा बनाने की कोशिश की जा रही है, जबकि इसमें ऐसी कोई बात नहीं है.

वहीं, पूर्व केंद्रीय मंत्री और पटना साहिब से बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने आरटीआई की जानकारी को झूठा बताया है. उन्होंने दावा किया है कि उन्होंने अपनी मां के पेंशन वाले खाते को दिसंबर 2020 में ही बंद करा दिया था.

ये भी पढ़ें: राष्ट्रपति की मौजूदगी में होगा विधानसभा का शताब्दी समारोह, कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए उच्चस्तरीय बैठक

पूर्व विधायकों को पेंशन देने के मामले में बड़े पैमाने पर हुई कथित गड़बड़ी पर बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि हम जानकारी जुटा रहे हैं. उन्होंने कहा कि पेंशन की राशि विधानसभा से नहीं बल्कि ट्रेजरी से जाती है. विधानसभा पेंशन निर्धारित करती है. जैसे ही डेथ सर्टिफिकेट हमें मिलेगा, तो पेंशन बंद हो जाएगी. स्पीकर ने कहा कि कोरोना काल के कारण आंकड़े अपडेट नहीं हुआ हैं. अब मामला हमारे संज्ञान में आया है तो इसको लेकर जानकारी जुटा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details