पटनाःराजद (RJD) के द्वारा महंगाई को लेकर विरोध करने पर बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन (Nitin Navin) ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि आपदा के समय ये दोनों भाई गायब हो जाते हैं और विधानसभा का मॉनसून सत्र (Monsoon Session) के पहले अब इन्हें मुद्दे नजर आ रहे हैं. जनता इसका माकूल जवाब देगी.
इसे भी पढ़ें-महंगाई के खिलाफ राजद आज भी कर रहा है प्रदर्शन, तेजस्वी यादव ने दिखायी हरी झंडी
"तेजस्वी यादव जब-जब नींद से जागते हैं, तब-तब कुछ विषयों को लेकर उठते हैं. उनको तो ये बताना चाहिए कि वे पिछले 6 महीने से कहां थे? जब कोरोना काल में लोग आपदा से घिरे थे, उस समय दोनों भाई नदारद थे. अब जब लोग धीरे-धीरे अपने काम कर रहे हैं, तब उन्हें मुद्दे नजर आ रहे हैं. मेरा मानना है विधानसभा का सत्र आ रहा है, इसलिए वो कुछ मुद्दों को उठाना चाह रहे हैं, जिसका जनता उन्हें जवाब देगी."- नितिन नवीन, पथ निर्माण मंत्री, बिहार