बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में सभी पुलों का बनाया जा रहा है 'हेल्थ कार्ड', सरकार ने गिनाए ये फायदे - bihar news

पटना सहित पूरे बिहार में पुलों की मेंटेंनेंस को लेकर सवाल उठते रहे हैं. इसे लेकर पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि बिहार सरकार सूबे के पुलों का हेल्थ कार्ड बना रही है.

nitin navin
nitin navin

By

Published : Oct 1, 2021, 5:13 PM IST

पटनाःबिहार में नए निर्माण किए गए पुलों और पुरानें पुलों की जानकारी एकत्रित की जा रही है. पथ निर्माण विभाग के मंत्री नितिन नवीन (Nitin Navin) ने कहा कि सूबे के हजारों पुलों का हेल्थ कार्ड सरकार तैयार कर रही है, ताकि उनके मेंटेनेंस के लिए पॉलिसी बनाकर उन्हें सुरक्षित रखा जा सके.

इसे भी पढ़ें-BJP को मुझसे डर है कि मैं उसके 'टुकड़े-टुकड़े' कर दूंगा: कन्हैया

दरअसल, पटना के ही कुछ जर्जर पुलों और संभावित खतरों को लेकर पत्रकारों ने पथ निर्माण मंत्री से सवाल किया था, जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि इसे संजीदगी से देखा जा रहा है. इस संबंध में अधिकारियों को निर्देशित भी किया गया है. बता दें कि पटना के कई बड़े पुलों पर आवागमन का दिशानिर्देश नहीं होने की वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

देखें वीडियो

यहां ध्यान दें कि पटना के आर ब्लॉक और स्टेशन रोड समेत कई पुलों की मेंटेनेंस ठीक से नहीं हो पा रही है. कई पुल से बारिश का पानी सीधे सड़क पर गिरता है. मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि इन समस्याओं पर पथ निर्माण विभाग की नजर है. मेंटेनेंस पॉलिसी के तहत इन समस्याओं का ध्यान रखा जाएगा.

इसे भी पढ़ें- 10 सालों से बन रहे ताजपुर-बख्तियारपुर पुल का निर्माण कार्य पुन: शुरू होने की उम्मीद, 2023 तक रखा गया लक्ष्य

पथ निर्माण मंत्री ने यह भी कहा कि पुलों पर की मेंटेनेंस की समस्याओं को निपटाने के साथ ही पुल पर लाइट, सड़क मरम्मति, डिस्चार्ज पाइप को भी दुरुस्त करने का काम किया जा रहा है.

बता दें कि शुक्रवार को पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन बीजेपी के सहयोग कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार में सड़क परियोजनाओं पर तेजी से काम चल रहा है. पटना-गया रोड और भारत माला प्रोजेक्ट के तहत भी तेजी से काम हो रहे हैं, जिससे आने वाले समय में सड़क परिवहन और भी सुगम हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details