बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नव चयनित अभियंताओं का उन्‍मुखीकरण कार्यक्रम, मंत्री ने कहा- आपके सहयोग से सफलता की नई कहानी गढ़ी जाएगी - नव चयनित अभियंताओं का उन्‍मुखीकरण कार्यक्रम

पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन (Road Construction Minister Nitin Naveen) ने 4 दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि अभियंताओं के निरंतर प्रयास से ही आज बिहार में सड़क की स्थिति अच्छी हुई है. उन्होंने नव चयनित अभियंताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कल की चिंता में आज निर्णय लेना नहीं भूलें.

नव चयनित अभियंताओं का उन्‍मुखीकरण कार्यक्रम
नव चयनित अभियंताओं का उन्‍मुखीकरण कार्यक्रम

By

Published : Feb 12, 2022, 6:07 PM IST

पटना: राजधानी पटना के ज्ञान भवन में नव चयनित अभियंताओं का उन्‍मुखीकरण कार्यक्रम (Orientation Program of Newly Selected Engineers) का आयोजन किया गया है. बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन (Road Construction Minister Nitin Naveen) ने 4 दिवसीय कार्यक्रम का उद्घाटन किया है. इस दौरान विभाग के अपर मुख्‍य सचिव प्रत्‍यय अमृत, बिहार स्‍टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक संदीप कुमार आर पुडकलकट्टी और विभाग के अभियंता प्रमुख हनुमान प्रसाद चौधरी भी मौजूद थे.

ये भी पढ़ें:पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने जारी किया विभाग का रिपोर्ट कार्ड, 1 साल के कामकाज का दिया लेखा-जोखा

लगभग 250 सहायक अभियंताओं की नियुक्‍ति बिहार लोक सेवा आयोग के माध्यम से पथ निर्माण विभाग में हुई है. इन सहायक अभियंताओं के लिए उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें नव नियुक्‍त अभियंताओं को पथ निर्माण के प्रबंधन, पुलों का रख-रखाव, संवेदक को भुगतान की प्रक्रिया, कैश बुक, मापी बुक का संधारण, रोड सेफ्टी, जन निजी भागीदारी, एफआईडीआईसी, जमीन अधिग्रहण, पर्यावरण और पीडब्ल्यूडी कोड के बारे में जानकारी दी रही है.

अपने संबोधन में मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि पथ निर्माण विभाग ने बिहार के विकास में एक अलग पहचान बनाई है. विभाग के अभियंताओं के निरंतर प्रयास के कारण ही आज बिहार में सड़क की स्थिति अच्‍छी हुई. उनकी कोशिशों से नई परियोजनाओं को पूर्ण किया जा रहा है. पथ निर्माण विभाग के सभी अभियंता एक परिवार है. नव नियुक्‍त सहायक अभियंता इस परिवार का सदस्‍य होने जा रहे हैं.

पथ निर्माण मंत्री ने सभी सहायक अभियंताओं का स्‍वागत करते हुए कहा कि आपके सहयोग से सफलता की नई कहानी गढ़ी जाएगी. उन्‍होंने कहा कि टीम वर्क ही सफलता की कुंजी है. ये सभी नव नियुक्‍त सहायक अभियंताओं में से कुछ लोग मुख्‍य अभियंता या अभियंता प्रमुख बनेंगे. धैर्य के साथ कार्य करने से ही सफलता मिलती है. शुरू में शायद आपके कार्य वो लोग नहीं जान पाएंगे लेकिन निरंतर प्रयास के बाद एक दिन आपके उत्‍कृष्‍ट कार्यों की सराहना होगी और आपके कार्य के बल पर आपकी पहचान के साथ-साथ लोकप्रियता भी बढेगी.

ये भी पढ़ें: ईटीवी भारत से बोले मंत्री नितिन नवीन- बिहार में NH के निर्माण में आई है तेजी, हाईकोर्ट की मॉनिटरिंग का भी असर

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details