बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गडकरी से मिले नितिन नवीन: जेपी सेतु के समानांतर गंगा पर 6 लेन पुल निर्माण पर बनी सहमति, जानें बिहार को और क्या मिली सौगात

पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के साथ बैठक की है. इस दौरान पटना में जेपी सेतु के समानांतर गंगा पर 6 लेन पुल निर्माण पर सहमति के साथ-साथ अन्य कई योजनाओं पर सहमति बनी.

मुलाकात
मुलाकात

By

Published : Jun 22, 2021, 5:38 PM IST

Updated : Jun 22, 2021, 6:11 PM IST

नई दिल्ली/पटना:बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से उनके मंत्रालय में मुलाकात की है. बता दें कि नितिन नवीन की गडकरी के साथ बैठक करीब 30 मिनट तक चली है. उस दौरान वहां केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग राज्यमंत्री वीके सिंह मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें:गया, मुजफ्फरपुर, पश्चिम चम्पारण और कटिहार में सड़कों का होगा चौड़ीकरण, 176.43 करोड़ की राशि स्वीकृत

6 लेन पुल निर्माण की बनी सहमति
बिहार के पथ निर्माण मंत्री और सीनियर बीजेपी नेता नितिन नवीन ने कहा कि पटना में जेपी सेतु के समानांतर गंगा पर 6 लेन पुल निर्माण पर सहमति बनी है. पटना अरेराज को राष्ट्रीय उच्च पथ घोषणा करने की सहमति बनी है. मंत्री नितिन नवीन (Minister Nitin Naveen) ने कहा कि बिहार को बड़ी सौगात और भी मिलने जा रही है. बिहटा कोइलवर पर 6 लेन पथ निर्माण पर सहमति बनी है. उन्होंने कहा की महेशकूट से पूर्णिया राष्ट्रीय राजमार्ग (Purnia National Highway) का काम जल्द शुरू करने का भी निर्देश दे दिया गया है.

देखें रिपोर्ट.

राजमार्ग से जुड़ी चल रही परियोजनाएं
मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि बिहार में करीब 1 लाख 17 हजार करोड़ की राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ी परियोजनाएं चल रही हैं. राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं से जुड़ी कार्यों की आज समीक्षा भी हुई है. उन्होंने कहा कि केन्द्र और बिहार दोनों जगह एनचीए की सरकार होने का लाभ बिहार की जनता को बखूबी मिल रहा है.

ये भी पढ़ें:6 जिलों की सड़कें होंगी चकाचक, योजनाओं के लिए 113.37 करोड़ रुपये मंजूर

लोगों को हरसंभव मदद
मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि गडकरी के साथ बैठक बहुत सकारात्मक रही है. उन्होंने आश्वासन दिया है कि भविष्य में भी बिहार को लोगों की हर संभव मदद की जाएगी. बिहार की सहायता के लिए केंद्र हमेशा तैयार है.

बीते 25 मई को मंत्री ने की थी बैठक
बता दें कि इससे पहले भी 25 मई को बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने पथों के जीर्णोद्धार को लेकर बैठक की थी. इस दौरान उन्होंने कहा था कि विभाग ने चार जिले में सड़कों के चौड़ीकरण, मजबूतीकरण और उन्नयन के लिए 176.43 करोड़ रुपये की 6 योजनाओं के निविदा की स्वीकृति प्रदान की है. इन योजनाओं के तहत 50.42 किमी पथ लंबाई में सड़कों का जीर्णोद्धार किया जाएगा और दो उच्चस्तरीय आरसीसी पुल का निर्माण होगा.

नाला निर्माण कार्यों का किया था निरीक्षण
वहीं 20 मई को पटना के बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र में जल निकासी के लिए किए जा रहे कार्यों का पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने जायजा लिया था. उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मोहल्लों में चल रहे नाला सफाई और नाला निर्माण कार्यों का स्थल निरीक्षण किया था. इस दौरान मंत्री ने अधिकारियों को बचे हुए कार्यों को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया था.

Last Updated : Jun 22, 2021, 6:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details