नई दिल्ली/पटना:बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से उनके मंत्रालय में मुलाकात की है. बता दें कि नितिन नवीन की गडकरी के साथ बैठक करीब 30 मिनट तक चली है. उस दौरान वहां केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग राज्यमंत्री वीके सिंह मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें:गया, मुजफ्फरपुर, पश्चिम चम्पारण और कटिहार में सड़कों का होगा चौड़ीकरण, 176.43 करोड़ की राशि स्वीकृत
6 लेन पुल निर्माण की बनी सहमति
बिहार के पथ निर्माण मंत्री और सीनियर बीजेपी नेता नितिन नवीन ने कहा कि पटना में जेपी सेतु के समानांतर गंगा पर 6 लेन पुल निर्माण पर सहमति बनी है. पटना अरेराज को राष्ट्रीय उच्च पथ घोषणा करने की सहमति बनी है. मंत्री नितिन नवीन (Minister Nitin Naveen) ने कहा कि बिहार को बड़ी सौगात और भी मिलने जा रही है. बिहटा कोइलवर पर 6 लेन पथ निर्माण पर सहमति बनी है. उन्होंने कहा की महेशकूट से पूर्णिया राष्ट्रीय राजमार्ग (Purnia National Highway) का काम जल्द शुरू करने का भी निर्देश दे दिया गया है.
राजमार्ग से जुड़ी चल रही परियोजनाएं
मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि बिहार में करीब 1 लाख 17 हजार करोड़ की राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ी परियोजनाएं चल रही हैं. राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं से जुड़ी कार्यों की आज समीक्षा भी हुई है. उन्होंने कहा कि केन्द्र और बिहार दोनों जगह एनचीए की सरकार होने का लाभ बिहार की जनता को बखूबी मिल रहा है.