पटनाःजातीय जनगणना और बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने के मुद्दे पर जदयू और बीजेपी के बीच मतभेद है. लेकिन इन मुद्दों पर जदयू और आरजेडी के सुर मिल रहे हैं. लिहाजा अब इसे लेकर बिहार में सियासत तेज हो गई है. आरजेडी ने तो नीतीश कुमार को सहयोग करने का ऑफर (Tejashwi Yadav Offer to Cm Nitish) भी दे दिया है. इस पर भाजपा के मंत्री नितिन नवीन ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर हमला (Nitin Naveen Attacked Tejashwi Yadav) बोला है
इसे भी पढ़ें-RJD का नीतीश कुमार को खुला ऑफर, 'BJP को छोड़िए.. जातीय जनगणना पर हम देंगे साथ'
उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव सत्ता से दूर नही रह सकते हैं और ये उसी की छटपटाहट है. यही कारण है कि राजद के नेता कुछ से कुछ बयान देते रहते हैं. बिहार में ऐसा कुछ होने वाला नहीं है. मुख्यमंत्री नीतीश की अगुवाई में ये सरकार चल रही है और चलती रहेगी. उन्हें (तेजस्वी) अपनी पार्टी की एकजुटता के बारे में सोचना चाहिए.
तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए नितिन नवीन यहीं नहीं रूके. उन्होंने आगे कहा कि तेजस्वी को सत्ता में रहने की आदत रही है. सत्ता दूर रहती है तो उनकी बौखलाहट बढ़ जाती है. वहीं, नीतीश कुमार को ऑफर देने पर तंज कसते हुए कहा कि कल तक तो वे कहते थे कि 'मिट्टी में मिल जाएंगे लेकिन नीतीश के साथ फिर नहीं होंगे' लेकिन आज (नीतीश) उन्हें सब तरह से स्वीकार हैं.