बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नीतीश को RJD से ऑफर के बाद BJP का हमला- 'सत्ता से दूर रहकर बौखला गए हैं तेजस्वी'

आरजेडी की तरफ से नीतीश कुमार को ऑफर (RJD Offer To CM Nitish) दिए जाने के बाद बिहार में सियासत तेज हो गई है. बीजेपी के मंत्री नितिन नवीन ने सीधे-सीधे तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए हुए कहा कि सत्ता से दूर रहने की यह उनकी बौखलाहट है. पढ़ें खबर..

नितिन नवीन मंत्री बिहार
नितिन नवीन मंत्री बिहार

By

Published : Jan 7, 2022, 5:38 PM IST

पटनाःजातीय जनगणना और बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने के मुद्दे पर जदयू और बीजेपी के बीच मतभेद है. लेकिन इन मुद्दों पर जदयू और आरजेडी के सुर मिल रहे हैं. लिहाजा अब इसे लेकर बिहार में सियासत तेज हो गई है. आरजेडी ने तो नीतीश कुमार को सहयोग करने का ऑफर (Tejashwi Yadav Offer to Cm Nitish) भी दे दिया है. इस पर भाजपा के मंत्री नितिन नवीन ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर हमला (Nitin Naveen Attacked Tejashwi Yadav) बोला है

इसे भी पढ़ें-RJD का नीतीश कुमार को खुला ऑफर, 'BJP को छोड़िए.. जातीय जनगणना पर हम देंगे साथ'

उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव सत्ता से दूर नही रह सकते हैं और ये उसी की छटपटाहट है. यही कारण है कि राजद के नेता कुछ से कुछ बयान देते रहते हैं. बिहार में ऐसा कुछ होने वाला नहीं है. मुख्यमंत्री नीतीश की अगुवाई में ये सरकार चल रही है और चलती रहेगी. उन्हें (तेजस्वी) अपनी पार्टी की एकजुटता के बारे में सोचना चाहिए.

नितिन नवीन ने तेजस्वी यादव को क्या-क्या नहीं कहा

तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए नितिन नवीन यहीं नहीं रूके. उन्होंने आगे कहा कि तेजस्वी को सत्ता में रहने की आदत रही है. सत्ता दूर रहती है तो उनकी बौखलाहट बढ़ जाती है. वहीं, नीतीश कुमार को ऑफर देने पर तंज कसते हुए कहा कि कल तक तो वे कहते थे कि 'मिट्टी में मिल जाएंगे लेकिन नीतीश के साथ फिर नहीं होंगे' लेकिन आज (नीतीश) उन्हें सब तरह से स्वीकार हैं.

इसे भी पढ़ें-नीतीश को RJD की तरफ से ऑफर मिलने के बाद क्यों याद आई साल 2013 की कहानी

बता दें कि गुरुवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी का प्रस्ताव लेकर जगदानंद सिंह ने प्रेसवार्ता की थी. इस प्रस्ताव को रखते हुए उन्होंने जातीय जनगणना के मुद्दे पर नीतीश कुमार को साथ देने की बात कही थी. आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा था 'बिहार में जातिगत जनगणना होना चाहिए ये बिहार की इच्छा है. इसके लिए केंद्र सरकार तैयार नहीं है. यह बिहार ही नहीं देश का भी ज्वलंत मुद्दा है. नीतीश जी अपने वचन पर दृढ़ रहिए. किसी भी हालत में आप आगे बढ़ेगें तो, महागठबंधन आपके साथ खड़ा है.'

जातीय जनगणना के मुद्दे पर आरजेडी के द्वारा नीतीश को खुलेआम ऑफर देने के बाद बिहार में सियासत तेज हो गई है. इसे लेकर बयानबाजी का दौर शुरु हो गया है. हालांकि, जेडीयू संसदीय दल के नेता उपेन्द्र कुशवाहा ने धन्यवाद कहते हुए फिलहाल इसे ठुकरा दिया है.

इसे भी पढ़ें-BJP ने कर दिया साफ.. JDU का एजेंडा है जातीय जनगणना.. हम नहीं हैं साथ

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details