पटना:बिहार विधानसभा उपचुनाव (Bihar assembly by election 2022) की दोनों सीटों पर महागठबंधन ने भी अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. दोनों सीटें आरजेडी के पाले में गई है. इसको लेकर बिहार में सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. मोकामा से राजद प्रत्याशी और पूर्व विधायक अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी (Anant Singh wife Neelam Devi) ने बीजेपी पर निशाना साधा और कहा कि मोकामा में कमल नहीं खिलेगा. इसपर बीजेपी के विधायक सह पूर्व मंत्री नितिन नवीनने कहा है कि जिस तरह का बयान महागठबंधन के नेता दे रहे हैं, उसको लेकर सिर्फ हमें यही कहना है कि कमल को खिलने से बिहार में कोई नहीं रोक सकता है.
पढ़ें-'मोकामा में कमल नहीं खिलेगा, अनंत सिंह ने 17 साल में सब साफ कर दिया'
नितिन नवीन का नीलम देवी को करारा जवाब:उन्होंने ( Nitin Naveen Attack On Neelam Devi) कहा कि महागठबंधन के नापाक इरादे से भारतीय जनता पार्टी को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. बिहार की जनता भारतीय जनता पार्टी के साथ है. जो माहौल है उसके अनुसार उपचुनाव में दोनों सीट पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार की जीत होगी. नितिन नवीन ने कहा कि जिस तरह से महागठबंधन में दोनों सीटों पर राष्ट्रीय जनता दल ने कब्जा जमा लिया है, इससे स्पष्ट है कि उसके घटक दलों का कुछ नहीं चलता है.
"राष्ट्रीय जनता दल जो चाहती है वही करती है. कांग्रेस पार्टी को कहीं ना कहीं हमेशा आईना दिखाने का काम राष्ट्रीय जनता दल करता है. इस बार गोपालगंज की सीट पर राष्ट्रीय जनता दल ने अपना उम्मीदवार खड़ा करके कांग्रेस को फिर से आईना दिखाने का काम किया है."- नितिन नवीन, पूर्व मंत्री, बिहार
'सीएम नीतीश ने किया जनादेश का अपमान': नितिन नवीन ने कहा कि उम्मीदवार कोई भी हो लेकिन बिहार की जनता ने देखा है कि किस तरह से जनादेश का अपमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया है. यह चुनाव एक बहुत बड़ा चुनाव है. नई सरकार बनने के बाद पहला उपचुनाव हो रहा है. इसमें भारतीय जनता पार्टी की जीत निश्चित है. भारतीय जनता पार्टी के साथ बिहार की जनता है. बिहार की जनता नहीं चाहती है कि फिर से वही माहौल बिहार में हो जो कि दो दशक पहले था.
गोपालगंज और मोकामा में उपचुनाव :बिहार में मोकामा विधानसभा सीट (Bihar Assembly By Election 2022) से आरजेडी विधायक रहे अनंत सिंह के सजायाफ्ता घोषित होने के बाद उनकी सदस्यता समाप्त कर दी गई थी, जिसके बाद मोकामा विधानसभा की सीट खाली हो गई थी. पटना जिले के मोकामा से बाहुबली अनंत सिंह की विधानसभा सदस्यता चली गई है. दरअसल, पटना एमपी-एमएलए कोर्ट से एके-47 बरामदगी मामले में उनको दोषी पाया गया था. कोर्ट ने उनको 10 साल की सजा सुनाई थी.वहीं गोपालगंज में प्रदेश के पूर्व सहकारिता मंत्री रहे सुभाष सिंह की बीमारी से मौत हो जाने के कारण सीट खाली हुई थी. दोनों खेमा दोनों सीटों पर जीत के लिए ताकत झोंकेगी. इस बीच चिराग पासवान की एंट्री ने चुनाव को दिलचस्प बना दिया है.