बिहार

bihar

ETV Bharat / state

NIT Patna: जुलाई से शुरू होंगे बीटेक और एमटेक में नए कोर्स, बिहटा के नए एनआईटी कैंपस से होगा संचालित - ETV bharat news

नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी पटना आगामी शैक्षणिक सत्र जुलाई 2023 से बीटक और एमटेक में कई कोर्स को शुरू करने जा रहा है. यह निर्णय संस्थान की सिंडिकेट की बैठक में लिया गया. पढ़ें पूरी खबर..

एनआइटी पटना जुलाई से शुरू होगा नए कोर्स
एनआइटी पटना जुलाई से शुरू होगा नए कोर्स

By

Published : Apr 21, 2023, 10:36 PM IST

पटना: नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी पटना के सीनेट हॉल 41वीं बैठक हुई. जिसमें कई प्रस्ताव पारित किये. जहांएनआईटी पटना आगामी शैक्षणिक सत्र जुलाई 2023 से बीटक एवं एमटेक में कई कोर्स को शुरू करने जा रहा (New courses will start in NIT Patna from July) है. यह निर्णय शुक्रवार को संस्थान की सिंडिकेट की बैठक में लिया गया. जिसमें विभिन्न कार्य सूचियों पर चर्चा हुई और कई प्रस्ताव पारित हुए.

ये भी पढ़ें: Placement in NIT Patna: एनआईटी पटना के प्लेसमेंट सेशन में छात्राओं ने दिखाया दम, कई को मिले एक से ज्यादा प्लेसमेंट ऑफर

साइबर सिक्योरिटी में एमटेक कोर्स को स्वीकृति:आगामी शैक्षणिक सत्र जुलाई 2023 से रसायन तकनीकी यानी केमिकल टेक्नोलॉजी में एक नए डुएल डिग्री 5 वर्षीय बीटेक एवं एमटेक कोर्स को शुरू करने की स्वीकृति प्रदान की गई. नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी की सीनेट की मीटिंग में औद्योगिक मांगों और रोजगार की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए शैक्षणिक सत्र जुलाई 2023 से डुएल डिग्री के समानांतर डाटा साइंस और अभियांत्रिकी और साइबर सिक्योरिटी में एमटेक कोर्स को प्रारंभ करने की स्वीकृति प्रदान की गई.

सीनेट की बैठक में लिया गया फैसला :सिंडिकेट की बैठक में आधुनिक बाजार की जरूरतों को पूरा करने के लिए लोकप्रिय क्षेत्रों एवं अत्याधुनिक तकनीक पर नए शैक्षणिक कार्यक्रम को प्रारंभ करने की जरूरत पर जोर दिया गया. बैठक में इस बात को ध्यान में रखते हुए नए विभागों जैसे मेकाट्रॉनिक्स एवं बायोटेक्नोलॉजी तथा उत्कृष्ट केंद्रों यानि सेंटर ऑफ एक्सीलेंस-आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, ग्रीन एनर्जी, स्मार्ट मैटेरियल को अगले शैक्षणिक सत्र से प्रारंभ करने की स्वीकृति दी गई.

नए कैंपस से होगा संचालित: यह एनआईटी पटना के बिहटा स्थित नए कैंपस से संचालित किया जाएगा. ज्ञात हो कि सीनेट की मीटिंग की अध्यक्षता संस्थान के निदेशक एवं सीनेट के अध्यक्ष प्रोफेसर प्रदीप कुमार जैन ने की. इस मौके पर सीनेट के सभी सदस्य उपस्थित थे. मीटिंग में पिछले सीनेट की बैठक के बाद संस्थान में हुए विकास कार्यों एवं अन्य क्रियाकलापों के बारे में सभी को अवगत भी कराया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details