पटना: राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान पटना के स्टूडेंट्स ने फिर कमाल किया है. इस बार कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग की फाइनल ईयर की छात्रा पायल खत्री को गूगल की ओर से लाखों का ऑफर (Placement in NIT Patna) मिला है. कानपुर की रहने वाली पायल खत्री को सालाना 32 लाख रुपए का पैकेज गूगल की ओर से देने का ऑफर किया गया है. पायल ने बताया कि गूगल में काम करना उनकी ड्रीम रही है. इसलिए वो अन्य बड़ी कंपनियों को छोड़कर Google के साथ काम करेंगी.
ये भी पढ़ें- Placement in NIT Patna: एनआईटी पटना में शानदार प्लेसमेंट, 52 लाख रहा उच्चतम प्लेसमेंट ऑफर
NIT की छात्रा को गूगल से ऑफर: पायल की कामयाबी पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. पायल ने बताया कि ऑफर लेटर गूगल के अधिकारियों के द्वारा दिया जा चुका है. जानकारी मिलते ही घर में खुशी का माहौल है. बता दें कि पायल खत्री मध्यम परिवार से आती हैं. उनके पिता का नाम दीपक खत्री है और वह प्रिटिंग और डिजाइनिंग का काम करते हैं. जबकि पायल खत्री की मां हिमांशी एक गृहणी हैं. वहीं बहन अनीता खत्री CA अंतिम वर्ष की छात्रा हैं.