बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना के कारण 2 साल बाद NIT पटना का दीक्षांत समारोह 24 दिसंबर को - etv news

पटना नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी का 11 वें दीक्षांत समारोह का आयोजन (NIT Patna 11th Convocation to be held on 24 December) 24 दिसंबर को होगा. इस दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय लोक निर्माण विभाग के पूर्व डायरेक्टर सीएस प्रसाद होंगे. दीक्षांत समारोह में शैक्षणिक सत्र 2021 22 में स्नातक करने वाले छात्रों को उनकी डिग्री प्रदान की जाएगी.

नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी पटना
नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी पटना

By

Published : Dec 22, 2022, 10:58 PM IST

पटना:नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी पटना (National Institute of Technology Patna) के 11 वें दीक्षांत समारोह का आयोजन (Patna National Institute of Technology convocation ceremony) 24 दिसंबर को होग. इसमें बीटेक, बीआर्क, एमटेक, एमयूआरपी और पीएचडी के कुल 977 छात्रों को डिग्री प्रदान की जाएगी. कोरोना के कारण यह दीक्षांत समारोह दो वर्ष के अंतराल के बाद आयोजित हो रहा है.

ये भी पढें-पटना NIT के 7 स्टूडेंट्स का हुआ प्लेसमेंट, 27.5 लाख का है हाईएस्ट पैकेज

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी पटना का दीक्षांत समारोह :इस दीक्षांत समारोह (NIT Patna 11th Convocation) के मुख्य अतिथि केंद्रीय लोक निर्माण विभाग के पूर्व डायरेक्टर सीएस प्रसाद होंगे. जबकि एनआईटी पटना के डायरेक्टर प्रोफेसर पीके जैन समारोह की अध्यक्षता करेंगे. और इस अवधि के दौरान संस्थान के विकास के लिए विभिन्न शैक्षणिक और अन्य गतिविधियों के बारे में एक रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे. बता दें कि सीएस प्रसाद एनआईटी पटना के पूर्व छात्र रह चुके हैं.

पटना NIT के 11वें दीक्षांत समारोह का आयोजन : दीक्षांत समारोह में शैक्षणिक सत्र 2021 22 में स्नातक करने वाले छात्रों को उनकी डिग्री प्रदान की जाएगी. इसी सत्र में संस्थान से कुल 977 छात्र उत्तीर्ण हुए हैं. जिनमें से 639 स्नातक, 272 स्नातकोत्तर और 66 पीएचडी हैं. दीक्षांत समारोह में कुल 808 छात्रों और 169 छात्राओं को डिग्री प्रदान की जाएगी.

ये भी पढे़ं-पटना NIT के 7 स्टूडेंट्स का हुआ प्लेसमेंट, 27.5 लाख का है हाईएस्ट पैकेज

ये भी पढ़ें-NIRF रैंकिंग 2022 में बिहार रहा फिसड्डी, 9 रैंक की सुधार के साथ 63वें स्थान पर पहुंचा पटना NIT

ABOUT THE AUTHOR

...view details