बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मैट्रिक परीक्षा में मसौढ़ी अनुमंडल टॉपर बनी नीशु, UPSC के जरिए करना चाहती हैं देश की सेवा - मैट्रिक वर्षिक परीक्षा 2022

मैट्रिक वर्षिक परीक्षा 2022 (Bihar Board 10th Result 2022) में भी लड़कियों ने बाजी मारी है. टॉप 10 की मेरिट लिस्ट में 47 परीक्षार्थियों ने स्थान बनाया है. वहीं, मसौढ़ी की नीशु कुमारी अनुमंडल टॉपर में शामिल हुईं हैं, जिनको 500 में 473 अंक प्राप्त हुए हैं.

बिहार बोर्ड परीक्षा की टॉपर निशु
बिहार बोर्ड परीक्षा की टॉपर निशु

By

Published : Mar 31, 2022, 8:11 PM IST

पटनाःबिहार बोर्ड की मैट्रिक की परीक्षा (Bihar Board matric Examination) का रिजल्ट प्रकाशित हो चुका है. ऐसे में पटना के ग्रामीण इलाके मसौढ़ी की रहने वाली नीशु कुमारी (Nishu kumari From Masaurhi Became District Topper) ने 473 अंक लाकर मसौढ़ी अनुमंडल में टॉप किया है, उन्हें पटना जिले में चौथा स्थान मिला है. नीशु ने कई विषयों में 100 में 100 अंक लाकर बेहतर प्रदर्शन किया है. मसौढ़ी की ये बेटी आगे यूपीएससी की पढ़ाई कर देश की सेवा करना चाहती है. नीशु के पिताजी प्राइवेट ट्यूशन पढ़ाते हैं.

ये भी पढ़ें:Bihar Board 10th Result 2022: बिहार मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट जारी, यहां करें चेक

ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए नीशु कुमारी ने कहा है कि वो इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता और गुरुजनों को देंगी. आगे चलकर वो यूपीएससी की पढ़ाई करेंगी और देश की सेवा करेंगी. उपेंद्र गोस्वामी की पुत्री नीशु कुमारी ने मसौढ़ी स्थित आरएन पांडे हाई स्कूल से पढ़ाई पूरी की है. उपेंद्र गोस्वामी ट्यूशन पढ़ाकर अपना घर चलाते हैं. उसकी मां गृहिणी हैं, चार बेटियों में तीसरी बेटी नीशु कुमारी है.

ये भी पढ़ें-Bihar Board 10th Result 2022: 10वीं की टॉपर बनीं रामायणी राय, सानिया और विवेक सेकेंड टॉपर

नीशु कुमारी ने 500 में 473 अंक हासिल किया है, इन्हें गणित विषय में 100 अंक, सोशल साइंस में 95, हिंदी और संस्कृत में 94 समेत विभिन्न विषयों में 90 प्लस मार्क्स मिले हैं. अपनी बेटी की इस कामयाबी से परिवार के लोग काफी खुश हैं. इसको लेकर पूरे मोहल्ले में भी खुशी का माहौल है. परिवार के लोग एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें:सब्जी बेचने वाले के बेटे ने किया इंटर में टॉप, मां बुटीक में करती हैं काम.. ऐसे रंग लायी मेहनत

मैट्रिक परीक्षा में 16.48 लाख परीक्षार्थी हुए थे शामिल: बता दें कि इस बार मैट्रिक परीक्षा में 16.48 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे. 17 फरवरी से 24 फरवरी तक हुई थी मैट्रिक की परीक्षा. पूरे प्रदेश में 1525 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, लेकिन मैट्रिक परीक्षा के पहले दिन मोतिहारी जिले में प्रथम पाली में गणित की परीक्षा का पेपर लीक हो गया था. जिसके बाद 24 मार्च को 25 सेंटरों पर मैट्रिक की फिर से परीक्षा आयोजित की गई. मैट्रिक के री-एग्जाम में 19628 परीक्षार्थी शामिल हुए थे.

लड़कियों ने मारी बाजी: बिहार मैट्रिक रिजल्ट 2022 का कुल पास प्रतिशत 79.88% रहा है. शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने रिजल्ट की घोषणा करते हुए इसे रिकॉर्ड समय में जारी करने वाला बताया है. इस साल बिहार में 4 लाख 24 हजार 597 परीक्षार्थियों को फर्स्ट डिवीजन प्राप्त हुआ है. जबकि, 5 लाख 10 हजार 411 स्टूडेंट्स को सेकेंड डिवीजन और 3 लाख 47 हजार स्टूडेंड्स थर्ड डिवीजन से उत्तीर्ण हुए हैं. इस साल भी लड़कियां टॉपर लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब रही हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details