नई दिल्ली/पटना: बजट पेश करने के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने महिलाओं के लिए 'नारी तू नारायणी' का नारा दिया. उन्होंने कहा कि महिलाओं के विकास के बिना किसी भी देश का विकास नहीं हो सकता. बजट भाषण के दौरान सीतारमण ने स्वामी विवेकानंद का भी जिक्र किया.
वित्त मंत्री ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने भी कहा था कि महिलाओं के विकास से ही देश का विकास संभव है. घर से बाहर तक महिलाओं को मजबूत बनाना होगा. वित्त मंत्री ने ऐलान किया कि जनधन खाताधारक महिलाओं को 5000 रुपये ओवरड्राफ्ट की सुविधा दी जाएगी. महिलाओं के लिए अलग से एक लाख रुपये के मुद्रा लोन की व्यवस्था की जाएगी.
महिलाओं ने किया रिकॉर्ड मतदान