बिहार

bihar

ETV Bharat / state

निरहुआ ने जरूरतमंदों में बंटवाए राशन, कहा- 'मुसीबत में साथ हैं'

कोरोना संक्रमण का खतरों से हिंदुस्तान से लेकर दुनिया भर के देश परेशान हैं. भारत में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़े हैं, जिसके चलते 14 अप्रैल तक देश पूरी तरह से लॉकडाउन है. इस बीच निरहुआ लोगों की मदद के लिए आगे आए.

पीएम मोदी के साथ निरहुआ(फाइल फोटो)
पीएम मोदी के साथ निरहुआ(फाइल फोटो)

By

Published : Apr 6, 2020, 8:29 AM IST

पटना:भोजपुरी फिल्म अभिनेता और बीजेपी नेता दिनेशलाल यादव 'निरहुआ' ने लॉकडाउन के दौरान रविवार को पटना में असहायों और निर्धनों के बीच राशन का वितरण कराया. हालांकि, इस दौरान निरहुआ खुद यहां नहीं थे.

उनके प्रतिनिधि रंजन सिन्हा के नेतृत्व में दिहाड़ी मजदूर, सड़क पर रह रहे रिक्शा चालकों और गरीब 256 लोगों के बीच राशन और साबुन का वितरण किया गया. इसके अलावा सभी को कोरोना से लड़ने के लिए जागरूक भी किया गया और घरों में ही रहने की अपील की गई. इस क्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया गया.

कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में मोदी जी के साथ

दिनेशलाल यादव निरहुआ ने एक बयान जारी कर कहा, 'कोरोना का संकट वैश्विक है, जिससे हम भारतीय पूरी जीवटता के साथ लड़ रहे हैं. कोरोना के विरुद्ध इस लड़ाई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के दूरदर्शी नेतृत्व और हमारी एकता हमें इस संकट से निपटने के लिए प्रेरित करती है. मुसीबत का वक्त जरूर है, मगर हम भारतीय हैं और हम साथ हैं.'

जरूरतमंदों में बांटा गया राशन

देश में किसी को भूखा मरने नहीं देंगे

भोजपुर स्टार ने कहा, 'इस दौर में देश में किसी को भूखा मरने नहीं देंगे. इसलिए मैंने पटना में अपने गरीब भाइयों को राशन दिया है. जरूरत पड़ी तो आगे भी मदद करेंगे.'

हम सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ख्याल रखेंगे

निरहुआ ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो जारी कर प्रधानमंत्री मोदी के दीया जलाने के आह्वान का भी समर्थन किया है और कहा है कि हम सभी मिलकर कोरोना जैसी महामारी के अंधकार को हमेशा के लिए मिटाने का काम करेंगे. इस दौरान हम सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ख्याल रखेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details