पटना: नवनिर्वाचित विधान पार्षद नीरज कुमार ने आज एक प्रेस कांफ्रेंस किया. और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा.दरअसल तेजस्वी यादव ने चुनाव परिणामों के सामने आने के बाद चुनाव आयोग पर निशाना साधा था.
चुनाव आयोग पर आरोप लगाने वाले तेजस्वी ने चुनाव के दौरान खुद नहीं किया नियमों का पालन- नीरज कुमार - election commission of India
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा चुनाव आयोग पर प्रश्न चिन्ह लगाने पर जेडीयू के नवनिर्वाचित विधान पार्षद नीरज कुमार ने हमला किया है. प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर नीरज ने संवैधानिक संस्था पर सवाल खड़ा करने को गलत ठहराया है.
पटना
'चुनाव आयोग एक संवैधानिक संस्था है. और उस पर जिस तरह का आरोप नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगा रहे हैं. वह गलत है. खुद तेजस्वी ने चुनाव के समय आयोग के निर्देशों का पालन नहीं किया.और अपनी कई संपत्ति का ब्यौरा उन्होंने छुपाया है. इसको लेकर शिकायत भी की गई है.राष्ट्रीय जनता दल शुरू से ही संवैधिनक संस्था का पालन नहीं करता है.'-नीरज कुमार, नवनिर्वाचित विधान पार्षद