बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बाहुबली विधायक अनंत सिंह पर बरसे नीरज कुमार, बोले- जो पहले से दागी है उसे भला कौन फंसा सकता है - मोकामा विधानसभा क्षेत्र

बिहार पुलिस ने एक ठेकेदार और उसके भाई की हत्या की कथित साजिश रचने संबंधी एक ऑडियो को लेकर मोकामा विधानसभा क्षेत्र से बाहुबली विधायक अनंत सिंह को नोटिस जारी किया है. जिसमें 1 अगस्त को पुलिस मुख्यालय में हाजिर होने को कहा गया है.

नीरज कुमार और अनंत सिंह की फोटो

By

Published : Jul 31, 2019, 8:35 PM IST

पटना: मोकामा से बाहुबली विधायक अनंत सिंह पर शिकंजा कसे जाने के बाद मंत्री नीरज कुमार ने निशाना साधा है. नीरज कुमार ने कहा है कि जैसी करनी वैसी भरनी. जिसे हाईकोर्ट ने साफ कह दिया है कि समाज के लिए संकट है तो भला उसे कौन फंसा सकता है, कानून अपना काम कर रहा है.

वहीं, पंडारक प्रकरण पर नीरज कुमार ने कहा वह तो पहले से ही दागी हैं. कई मामलों में जेल जा चुके हैं. जेल का अनुभव भी है. उन्होंने कहा कि इस मामले में कानून अपना काम कर रहा है.

अनंत सिंह पर बरसे नीरज कुमार

क्या है मामला
बता दें कि बिहार पुलिस ने एक ठेकेदार और उसके भाई की हत्या की कथित साजिश रचने संबंधी एक ऑडियो को लेकर अनंत सिंह को नोटिस जारी किया है और उनसे एक अगस्त को ‘ऑडियो टेस्ट' के लिए हाजिर होने को कहा है. अनंत सिंह के आवास पर इस संबंध में बीती रात नोटिस चस्पा किया गया. उनसे 1 अगस्त को सुबह 11 बजे पुलिस मुख्यालय स्थित एफएसएल कार्यालय में ‘आवाज परीक्षण' के लिए पेश होने को कहा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details