पटनाः जीतन राम मांझी के ब्राह्मणों पर विवादित (Jitan Ram Manjhi Manjhi on Brahmins) बयान को लेकर अब एनडीए में भी जुबानी जंग छिड़ गई है. बीजेपी और हम एक दूसरे पर जमकर हमला बोलने लगे हैं. मांझी को लेकर बीजेपी के नेता अब कुछ ज्यादा तल्ख तेवर अपना रहे हैं. बीजेपी नेता नीरज कुमार बबलू ने मांझी ( Niraj Bablu On jitan ram Manjhi ) को आराम करने और राम नाम जपने की सलाह दे दी. इस पर हम प्रवक्ता दानिश रिजवान ने बीजेपी नेता की सख्त लहजे में निंदा दी. अब बीजेपी के मंत्री ने दानिश पर बयान देते हुए कहा कि कुछ लोगपब्लिसिटी के लिए बोलते रहते हैं.
ये भी पढ़ेंःBJP के मंत्री ने मांझी को दी नसीहत...तो 'हम' ने दे दी समर्थन वापसी की धमकी
अपने आवास पर मीडिया से बातचीत करते हुए बिहार के वन पर्यावरण मंत्री नीरज कुमार सिंह ने हम पार्टी के बयान पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार सब के सहयोग से चल रही है, ऐसा नहीं है कि मांझी के 4 विधायकों के दम पर ही बिहार में एनडीए की सरकार चल रही है.
बीजेपी नेता ने कहा कि पब्लिसिटी के लिए लोग कुछ भी बोलते रहते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि अगर एनडीए सरकार चली जाएगी, तो इसमें नुकसान मांझी के बेटे का भी होगा और उनका भी ऐशो आराम खत्म हो जाएगा. क्योंकि वह भी बिहार सरकार में मंत्री हैं.
ये भी पढ़ें:मांझी का डैमेज कंट्रोल भोजः पूर्व CM बोले- ब्राह्मणों का सम्मान है.. मुझसे कोई नाराज नहीं
बता दें कि बीते दिनों नीरज कुमार सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को सलाह दी थी कि अब उनकी उम्र हो गई है. उन्हें आराम करना चाहिए और राम जी का नाम लेना चाहिए अब भगवान राम ही उनका बेड़ा पार करेंगे. इस पर हम प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा था कि हम अपनी पार्टी के चार विधायक को हटा लें, तो राजग को औकात मालूम पड़ जाएगा. जो अभी मंत्री बने बैठे हैं सब सड़क पर राम नाम जपने लगेंगे. रिजवान ने कहा कि नीरज बबलू को कुछ बोलने से पहले उम्र का ख्याल रखना चहिए कि वह किसके बारे में क्या बोल रहे हैं? इसी बयान पर बीजेपी नेता नीरज बबलू ने दानिश रिजवान को जवाब दिया है.
दरअसल, मांझी ने कुछ दिन पहले एक कार्यक्रम में ब्राह्मण समाज के लोगों पर अमर्यादित टिप्पणी की थी, जिसके बाद से ही उनके बयान का विरोध हो रहा है. हालांकि बाद में उन्होंने कहा कि हमने अपने समाज के लिए '@#&^%$' शब्द का इस्तेमाल किया था. पंडित जी के लिए नहीं किया था. मांझी ने अपने बयानों छिड़े बवाल को कम करने और ब्राह्मणों को खुश करने के लिए बीते दिनों अपने आवास पर ब्राह्मणों को भोज पर भी बुलाया, लेकिन वहां भी काफी कम संख्या में ब्राह्मण पहुंचे और उस दिन भी उनके घर के बाहर ब्राह्मण समाज को लोगों का हंगामा हुआ. उसी बयान को लेकर बीजेपी के नेता नीरज कुमार बबलू ने भी मांझी को आराम करने की सलाह दी.
ये भी पढ़ें- मांझी आवास के बाहर ब्राह्मणों का हंगामा, घर बुलाकर बेइज्जती करने का लगाया आरोप
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP