बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'नाभि के तोहर नथिया' ने उड़ाया गर्दा, निरहुआ-आम्रपाली का रोमांस देख छूट जाएगा पसीना - भोजपुरी लेटेस्ट गाना

निरहुआ-आम्रपाली की अपकमिंग फिल्म 'आई मिलन की रात' (Aayi Milan Ki raat Upcoming Film) का एक गाना सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है. 'नाभि के तोहर नथिया' को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. आप भी देखें वीडियो...

नाभि के तोहर नथिया
नाभि के तोहर नथिया

By

Published : Feb 1, 2022, 8:07 PM IST

पटनाःभोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) की दुनिया में दिनेश लाल यादव और खूबसूरत व हॉट अभिनेत्री आम्रपाली दुबे (Nirahua And Amprapali Dubey) की जोड़ी बेमिशाल मानी जाती है. निरहुआ-आम्रपाली की शानदार कमेस्ट्री को देखने के लिए फैंस उतावले रहते हैं. इस जोड़ी की रोमांस और हॉरर सीन से लैस एक ऐसी ही केमेस्ट्री दिखाती फिल्म जल्द ही रिलीज होने वाली है. लेकिन अभी हाल ही में इस फिल्म का एक गाना रिलीज किया गया है, जो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है.

इसे भी पढ़ें- VIDEO : 'Kacha Badam' पर अब भोजपुरी स्टार मोनालिसा ने पति संग किया धमाकेदार डांस

जी हां, दिनेश लाल यादव और आम्रपाली दुबे की फिल्म 'आई मिलन की रात' जल्द ही रिलीज होने वाली है. लेकिन इससे पहले की फिल्म रिलीज हो, इसका एक गाना 'नाभि के तोहर नथिया' का ऑडियो रिलीज किया गया है. इस गाने को खूब प्यार मिल रहा है. लोग आम्रपाली और निरहुआ की एक्टिंग को खूब सराह रहे हैं.

इस फिल्म के गाने 'नाभि के तोहर नथिया' में इन दोनों के रोमांस की झलक देखने को भी मिल रही है. गाने का ऑडियो सुनकर साफ जाहिर हो रहा है कि इसका निर्देशन भी कमाल का ही किया गया है.

इसे भी पढ़ें-कैमरे के सामने लाज-शर्म भूली रानी चटर्जी, बैकलेस ड्रेस देख यूजर्स बोला- '18 की लग रही हो...मोटी ही अच्छी थी'


गाना 'नाभि के तोहर नथिया' को दिनेश लाल यादव निरहुआ और प्रियंका सिंह ने मिलकर गाया है. इस गाने के लिरिक्स को प्यारे लाल यादव, श्याम देहाती, विमल भावरा,संतोष पुरी, मुन्ना दुबे और यादव राज ने लिखा है, जबकि गाने का म्यूजिक ओम ओझा ने दिया है. इस गाने में दिनेश लाल यादव (निरहुआ), आम्रपाली दुबे, शाहबाज खान, अयाज खान, प्रीति मौर्या, संतोष पहलवान स्टार कास्ट हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details