पटनाःभोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) की दुनिया में दिनेश लाल यादव और खूबसूरत व हॉट अभिनेत्री आम्रपाली दुबे (Nirahua And Amprapali Dubey) की जोड़ी बेमिशाल मानी जाती है. निरहुआ-आम्रपाली की शानदार कमेस्ट्री को देखने के लिए फैंस उतावले रहते हैं. इस जोड़ी की रोमांस और हॉरर सीन से लैस एक ऐसी ही केमेस्ट्री दिखाती फिल्म जल्द ही रिलीज होने वाली है. लेकिन अभी हाल ही में इस फिल्म का एक गाना रिलीज किया गया है, जो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है.
इसे भी पढ़ें- VIDEO : 'Kacha Badam' पर अब भोजपुरी स्टार मोनालिसा ने पति संग किया धमाकेदार डांस
जी हां, दिनेश लाल यादव और आम्रपाली दुबे की फिल्म 'आई मिलन की रात' जल्द ही रिलीज होने वाली है. लेकिन इससे पहले की फिल्म रिलीज हो, इसका एक गाना 'नाभि के तोहर नथिया' का ऑडियो रिलीज किया गया है. इस गाने को खूब प्यार मिल रहा है. लोग आम्रपाली और निरहुआ की एक्टिंग को खूब सराह रहे हैं.