पटनाःकेंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने गुरुवार को एक लाइव सेशन के दौरान घोषणा की है कि वह एनआईओएस डीएलएड टीचर को लेकर हाईकोर्ट के फैसले का सम्मान करेंगे. बिहार के करीब ढाई लाख एनआईओएस शिक्षकों के लिए यह राहत भरी खबर है.
एनआईओएस डीएलएड टीचर को लेकर हाईकोर्ट के फैसले का सम्मान
गुरुवार को ट्विटर पर एक लाइव सेशन के दौरान शिक्षकों और छात्रों के सवालों के जवाब देते हुए केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने यह स्वीकार किया है कि नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग की ओर से कराया गया डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन पूरी तरह मान्य है. रमेश पोखरियाल निशंक ट्विटर पर बड़ी संख्या में एनआईओएस शिक्षकों के सवालों का जवाब दे रहे थे. उन्होंने स्वीकार किया कि पटना हाई कोर्ट समेत अन्य कोर्ट ने जो इस बारे में फैसला दिया है, वह इसका सम्मान करेंगे.