बिहार

bihar

ETV Bharat / state

संस्कृत के छात्रों के लिए खुशखबरी, NIOS वेद पाठ्यक्रम को देगी मान्यता - Bihar News

एनआईओएस वेद की पाठ्यक्रम की शुरूआत करने जा रही है. इसके लिए पहल शुरू कर दी है. इसकी जानकारी मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने दी है.

एनआईओएस

By

Published : May 10, 2019, 8:51 AM IST

पटना: संस्कृत के छात्रों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. वेद की पढ़ाई को राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय मान्यता देने जा रही है. ऐसे संस्थान को चिन्हित कर वहां के छात्रों को एनआईओएस डिग्री भी प्रदान करेगा. एनआईओएस ने इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है. छात्रों के लिए बहुत जल्द इस पाठ्यक्रम की शुरूआत की जाएगी.

मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अधीन राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय छात्रों को ऑनलाइन कोर्स मुहैया कराती है. यह संस्थान अब छात्रों के लिए वेद संकाय की भी पाठ्यक्रम शुरूआत करने जा रही है. इस संबंध में मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन को पत्र लिखा है.

सहायक निदेशक सोनू प्रसाद का बयान

इस पाठ्यक्रम में होंगे पांच विषय

इस पाठ्यक्रम के सभी विषय वेद से जुड़े होंगे. एनआईओएस ने वेदों से जुड़े इस संकाय को भारतीय ज्ञान परंपरा का नाम दिया है. इसमे भाषा को संस्कृत को रखा गया है. इस कोर्स में पांच विषय को चुना है. भारतीय दर्शन, वेद अध्ययन, संस्कृत व्याकरण और संस्कृत साहित्य होगा. इसमे वेद मंत्रों को भी शामिल किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details