बिहार

bihar

ETV Bharat / state

NIOS अपने छात्रों को दे रहा है ऑनलाइन शिक्षा, HRD मिनिस्ट्री के स्वयं पोर्टल पर करना होगा रजिस्ट्रेशन

कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण पूरे देश में लॉकडाउन है और ऐसे में एनआईओएस के सभी रीजनल सेंटर बंद हैं. छात्रों को पढ़ाई में कोई समस्या न आये, इसके लिये मानव संसाधन विकास मंत्रालय की पहल पर एनआईओएस छात्रों को ऑनलाइन शिक्षा दे रहा है.

patna
patna

By

Published : Apr 14, 2020, 5:17 PM IST

पटना: राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय शिक्षा संस्थान यानी कि एनआईओएस अब अपने रजिस्टर्ड छात्रों को ऑनलाइन शिक्षा दे रहा है. अब एनआईओएस के रजिस्टर्ड छात्र घर बैठे आराम से अपना अध्ययन जारी रख सकते हैं. छात्रों को अगर सिलेबस से जुड़ी हुई कुछ समस्या आती है तो वह ऑनलाइन ही शिक्षकों से अपनी समस्या शेयर कर उसे दूर कर सकते हैं.

राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय शिक्षा संस्थान के क्षेत्रीय निदेशक कमांडर परमजीत सिंह ने यह जानकारी दी. राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय शिक्षा संस्थान रजिस्टर्ड छात्रों को स्वयं पोर्टल, डीटीएच, ऑनलाइन काउंसलिंग के माध्यम से शिक्षा दे रहा है. उन्होंने बताया कि एनआईओएस के ऑनलाइन शिक्षा का फायदा लेने के लिए विद्यार्थियों को मानव संसाधन विकास मंत्रालय के स्वयं पोर्टल से रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है.

छात्रों की ऑनलाइन काउंसलिंग होती है
बता दें कि इस पोर्टल के माध्यम से दसवीं कक्षा में 18 विषय और 12वीं कक्षा में 19 विषय और व्यवसायिक पाठ्यक्रमों में छात्रों को पांच विषय पढ़ने का मौका मिलेगा. एनआईए के क्षेत्रीय निदेशक कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक डीटीएच के चैनल नंबर 27, 28, 30 और 32 पर छात्रों की लाइव काउंसलिंग सोमवार से शुक्रवार दिन में तीन बार होती है. दसवीं तक के छात्रों का लाइव इंटरैक्शन दिन के 1 से 4 बजे तक होता है, जबकि सीनियर सेकेंडरी के छात्रों का इंटरैक्शन शाम 4 से 7 बजे तक हो रहा है.

नामांकन की अंतिम तिथि 31 जुलाई तक है
कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण पूरे देश में लॉकडाउन है और ऐसे में एनआईओएस के सभी रीजनल सेंटर बंद हैं. छात्रों को पढ़ाई में कोई समस्या न आये, इसके लिये मानव संसाधन विकास मंत्रालय की पहल पर एनआईओएस छात्रों को ऑनलाइन शिक्षा दे रहा है. बिना विलंब शुल्क के 31 जुलाई तक छात्र 2021 सत्र के लिए नामांकन कर सकते हैं. एनआईओएस के मार्च-अप्रैल 2021 में होने वाले माध्यमिक तथा उच्चतर माध्यमिक परीक्षा में प्रवेश के लिए नामांकन की प्रक्रिया 16 मार्च से शुरू हो चुकी है, जिसकी अंतिम तिथि बिना विलंब शुल्क के 31 जुलाई तक है. एनआईओएस के माध्यम से पढ़ाई करने की इच्छा रखने वाले छात्र ऑनलाइन प्रवेश लेने के लिए संस्थान की वेबसाइट लिंक पर जाकर प्रवेश प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details