बिहार

bihar

ETV Bharat / state

NIOS से DLED उत्तीर्ण छात्रों का प्रदर्शन, नियोजन प्रक्रिया में शामिल करने की उठाई मांग - शिक्षक नियोजन प्रक्रिया

बिहार सरकार एनआईओएस से डीएलएड उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को ट्रेंड शिक्षक नहीं मानती है. इसी संबंध में डीएलएड उत्तीर्ण अभ्यर्थी लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शनकारी छात्र-छात्राओं ने कारगिल चौक से डाकबंगला तक विरोध प्रदर्शन किया.

पटना
डीएलएड उतीर्ण छात्रों का प्रदर्शन

By

Published : Nov 26, 2019, 5:09 PM IST

पटना: जिले में मंगलवार को एनआईओएस से डीएलएड उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं ने अपनी मांगों को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी छात्रों की मांग है कि वर्तमान में चल रहे शिक्षक नियोजन प्रक्रिया में उन्हें भाग लेने दिया जाए.

ट्रेंड शिक्षक नहीं मानती सरकार
गौरतलब है कि बिहार सरकार एनआईओएस से डीएलएड उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को ट्रेंड शिक्षक नहीं मानती है. इसी संबंध में डीएलएड उत्तीर्ण अभ्यर्थी लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शनकारी छात्र-छात्राओं ने कारगिल चौक से डाकबंगला तक विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही मौके पर छात्रों ने सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी भी की.

डीएलएड उतीर्ण छात्रों का प्रदर्शन

यह भी पढ़ें:पटना: शिक्षा में सुधार को लेकर उपेंद्र कुशवाहा का भूख हड़ताल शुरू

मणिपुर और अन्य राज्यों में मान्यता
छात्रों के प्रदर्शन के दौरान डाकबंगला चौक पर घंटों यातायात व्यवस्था बंद रखा गया. वहीं, पुलिस बल को रोकने पर छात्र डाकबंगला पर धरने पर बैठ गए. पुलिस ने धरने पर बैठे छात्रों को किसी तरह शांत कराया. फिर छात्रों ने मांगों के संबंध में स्थानीय अधिकारी को शिकायती पत्र दिया. प्रदर्शन कर रहे डीएलएड उतीर्ण छात्रों ने कहा कि एनआईओएस डिग्री को मणिपुर और अन्य राज्यों में भी अन्य डिग्री के समकक्ष मान्यता मिली हुई है. साथ ही मौके पर छात्रों ने मांग किया कि डिग्री को भी मान्य घोषित कर हमें वर्तमान में चल रहे शिक्षक नियोजन प्रक्रिया में भाग लेने दिया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details