पटना: बिहार में कोरोना मरीज की संख्या बढ़ने से लोग काफी दहशत में है. नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव से मरने वाले लोगों की संख्या 4 और बिहार में इससे मरने वालों की संख्या 9 हो गई है. बता दें दूसरे राज्यों से आने वाले प्रवासी मजदूरों के कारण भी संक्रमण तेजी से फैल रहा है.
बिहार में कोरोना से 9वीं मौत, स्वास्थ्य विभाग ने की पुष्टि - बिहार में कोरोना से मौत
बिहार में कोरोना से सोमवार को 9वीं मौत हुई है. 75 वर्षीय महिला कैंसर से पीड़ित थी. महिला को 16 मई को अस्पताल में भर्ती किया गया था.
लगातार बढ़ रही मरीजों की संख्या
बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ने से बिहार सरकार और स्वास्थ्य विभाग भी परेशान है. एक तरफ दूसरे राज्यों से प्रवासी मजदूरों का लगातार आगमन जारी है. वहीं कई मरीज पैदल भी अपने घर पहुंच रहे हैं. जिसकी वजह से लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही है.
स्वास्थ्य विभाग ने की मौत की पुष्टि
सोमवार को नालंदा मेडिकल कॉलेज में फिर एक कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत हो गई. यह महिला वैशाली की रहने वाली थी. 75 वर्षीय महिला कैंसर से पीड़ित थी. महिला 16 मई को इस अस्पताल में भर्ती हुई थी. जिसके बाद सोमवार को महिला की मौत हो गई. अस्पताल प्रसाशन और स्वास्थ्य विभाग ने मौत की पुष्टि की है.