बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कर रहे थे 'शराब पार्टी' पहुंच गए जेल, मुखिया के पास से हथियार भी मिले

सासाराम में जाम छलकाना 19 लोगों को महंगा पड़ा. पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ मुखियों का जमावड़ा लगा हुआ है और शराब की पार्टी हो रही है. इसके आधार पर कार्रवाई करते हुए पंचायत सरकार भवन में छापेमारी की गई और 19 लोगों को गिरफ्तार किया गया और अब आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Liquor Party In Sasaram
Liquor Party In Sasaram

By

Published : Jul 19, 2021, 7:19 PM IST

पटना:सासाराम कैमूर पहाड़ी की तराई में स्थित दरिगाव थाना क्षेत्र (Darigao police station) के दरिगांव में रविवार की देर रात एक घर में शराब पार्टी (Liquor Party In Sasaram) कर रहे मुखिया और मुखिया पति सहित 19 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सासाराम के एसपी ने गुप्त सूचना के आधार पर ये कार्रवाई की थी. हालांकि सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार शराब पार्टी में कुछ नक्सलवादी संगठन के लोग भी मौजूद थे. हालांकि पुलिस मुख्यालय (Bihar Police Headquarters) की ओर से इसकी पुष्टि नहीं की गई है.

यह भी पढ़ें-पुलिस मुख्यालय ने माना- प्रशासनिक चूक है बेतिया शराब कांड

पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र कुमार (ADG Jitendra Kumar) के मुताबिक सासाराम थाना क्षेत्र में शराब का सेवन करते हुए 19 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. यह कार्रवाई रविवार की रात की गई है.

देखें वीडियो

'गिरफ्तार सभी लोगों के खिलाफ शराब अधिनियम उल्लंघन के तहत कार्रवाई की गई है. 18 व्यक्ति के साथ-साथ घर के एक मालिक को भी गिरफ्तार किया गया है. कुल 19 लोगों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की गई है और आगे भी करवाई जा रही है.'- जितेंद्र कुमार, एडीजी, पुलिस मुख्यालय

बिहार में पूर्ण शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) है इसके बावजूद भी बिहार में शराब का व्यवसाय फल फूल रहा है. यहां तक कि लोग आराम से शराब का सेवन भी कर रहे हैं. आए दिन पुलिस प्रशासन द्वारा लोगों को गिरफ्तारी भी की जा रही है. पुलिस की मानें तो कि इस शराब पार्टी में मुखिया के पास से दो पिस्टल भी बरामद किए गए हैं. साथ ही कुछ कारतूस भी मिले हैं. पुलिस की ओर से तमाम बिंदुओं पर जांच की जा रही है.

रविवार को की गई कार्रवाई में 6 मुखिया में दरिगाव पंचायत के मुखिया राजू पासवान, चेनारी के हाटा पंचायत के मुखिया पारस पासवान, आलमपुर पंचायत के मुखिया विजय पासवान, विश्रामपुर के धर्मेंद्र सिंह, खुर्नू पंचायत के मुन्ना सिंह और चेनारी के मुखिया राजवंश सिंह को पुलिस ने मौके से शराब के नशे में धुत्त पाया साथ ही सदोखर के पैक्स अध्यक्ष कृष्णा सिंह भी नशे में पाए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details