पटनाःकोरोना महामारी के समय लाखों प्रवासी दूसरे राज्यों से बिहार पहुंच चुके हैं. आज भी 9 ट्रेनें 14 हजार 850 प्रवासी मजदूरों को लेकर बिहार पहुंच रही है. उसमें उत्तर प्रदेश से 4 ट्रेनें और दिल्ली से 3 ट्रेनें बिहार आ रही हैं. पिछले एक सप्ताह के दौरान सबसे अधिक ट्रेनें पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश से ही आई है.
पटनाः 9 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से आज 14 हजार 850 प्रवासी पहुंचेंगे बिहार
प्रवासी मजदूरों को लेकर अब तक सबसे ज्यादा स्पेशल ट्रेन उत्तर प्रदेश से बिहार पहुंची है. आज यूपी से 4 श्रमिक स्पेशल ट्रेन से 1650 प्रवासी मजदूर बिहार पहुंचेंगे.
3 राज्यों से आएगी 9 ट्रेनें
आज आने वाली 9 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में से सबसे अधिक उत्तर प्रदेश से 4 ट्रेनें आ रही है. 3 दिल्ली से और दो कर्नाटक से ट्रेन आ रही हैं. दिल्ली से आने वाली 3 ट्रेनों में से दो पूर्णिया स्टेशन पहुंचेगी और एक भागलपुर. प्रत्येक ट्रेन से 1650 लोग बिहार पहुंचेंगे. वहीं, कर्नाटक से दो ट्रेन मुजफ्फरपुर पहुंचेगी और प्रत्येक ट्रेन से 1650 लोग आएंगे.
उत्तर प्रदेश से 4 ट्रेन आएगी जिसमें दो ट्रेन नवादा, एक ट्रेन गया और एक ट्रेन पटना पहुंचेगी और प्रत्येक ट्रेन से 1650 लोग बिहार पहुंचेंगे. इस तरह 9 ट्रेनों से 14 हजार 850 लोग आज बिहार पहुंचेंगे.