पटनाःआतंकी संगठन जमात उल मुजाहिदीन के गिरफ्तार सक्रिय सदस्य जहिरुल शेख, बोद्धगया ब्लास्ट मामले में सजायाफ्ता 5 आतंकी समेत कुल 9 आतंकियों की पटना NIA की विशेष अदालत में पेशी की गई. एनआईए की टीम ने सभी आतंकियों को कड़ी सुरक्षा के बीच शुक्रवार को पेश किया.
बोधगया ब्लास्ट मामले में आतंकी हैदर अली उर्फ ब्लैक ब्यूटी, अजहरुउद्दीन, उमर सिद्दकी, इम्तियाज अंसारी और मुजीबुल्लाह को एनआईए कोर्ट में पेश किया गया है. बता दें कि 7 जुलाई, साल 2013 को बोधगया स्थित महाबोधि मंदिर में ब्लास्ट हुआ था. एक के बाद एक 9 बम धमाकों से मंदिर सहित पूरा इलाका दहल उठा था.
बता दें कि आतंकी जहिरुल शेख बर्धमान ब्लास्ट का आरोपी और बांग्लादेश का आतंकी संगठन का सदस्य था. उसे गिरफ्तार करने के बाद कोलकाता पुलिस ने कड़ी सुरक्षा के बीच एनआईए कोर्ट लेकर पहुंची है. आपको बताते चलें कि बीते 1 जून 2018 को एनआई कोर्ट ने उसे सजा सुनाई थी. वहीं, था हैदर अली उर्फ ब्लैक ब्यूटी इंडियन मुजाहिदीन का सक्रिय सदस्य था.
वहीं, अजहरुउद्दीन, उमर सिद्दकी, इम्तियाज अंसारी और मुजीबुल्लाह को बोध गया महाबोधि मंदिर ब्लास्ट मामले में कोलकाता पुलिस पॉडक्शन वारंट पर लेकर आई है. बता दें कि NIA ने NIA की विशेष कोर्ट में पॉडक्शन वारंट की अर्जी दायर की थी. इसके बाद सभी को रिमांड पर लेने को लेकर NIA ने कोर्ट में अर्जी लगाई है. NIA की टीम के द्वारा दायर अर्जी पर सुनवाई जारी है.
अपडेट जारी...