पटना: राजधानी के लोगों को प्रमाणपत्र बनवाने में कोई परेशानी न हो इसके लिए स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत नगर निगम क्षेत्र में 28 जन सुविधा केन्द्र बनाने का फैसला किया गया था. इनमें से 9 जन सुविधा केन्द्र बन कर तैयार हो गए हैं. अगले साल जनवरी माह के आखिरी सप्ताह में काम शुरू होने का दावा निगम प्रशासन कर रहा है ताकि एक ही छत के नीचे सभी काम हो जाएं और लोगों को निगम मुख्यालय न आना पड़े.
क्या है स्थिति?
जन सुविधा केन्द्र के लिए भवन तैयार हो गए हैं, लेकिन अभी तक उपकरण नहीं लगे हैं. सुविधा के नाम पर सिर्फ कुर्सियां हैं. जन सुविधा केंद्र में सुचारू रूप के काम कब शुरू होगा इस सवाल पर नगर निगम की पीआरओ हर्षिता चौहान ने बताया कि 9 जनसुविधा केन्द्र का भवन तैयार हैं. संचालन करने की जो प्रक्रिया होती है उस पर भी विचार किया जा रहा है. जल्द ही बचे हुए सभी काम पूरे हो जाएंगे. इसके बाद उद्घाटन किया जाएगा.