पटना:बिहार में अगले माह से शुरू होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क है. पुलिस की रिपोर्ट पर जेल प्रशासन ने पटना बेऊर जेल(Beur Jail) में बंद 9 कुख्यात कैदियों को भागलपुर जेल (Bhagalpur Central Jail) शिप्ट कर दिया है. जिला प्रशासन ने इन कुख्यात कैदियों से पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) में शांति -भंग करने की आशंका जताई थी जिसके बाद आईजी के आदेश पर ये कार्रवाई की गई है.
यह भी पढ़ें-Darbhanga Parcel Blast: 20 अगस्त तक जेल में रहेंगे चारों आतंकी, NIA कोर्ट में हुई पेशी
आईजी के द्वारा दिए आदेश के बाद बेऊर जेल के अधीक्षक ई जीतेन्द्र कुमार ने 9 कुख्यात कैदियों को केन्द्रीय कारा भागलपुर शिप्ट कर दिया है. विशेष केन्द्रीय कारा भागलपुर (तृतीय खंड) में कुख्यात रविरंजन कुमार उर्फ रवि रंजन उर्फ पप्पू , संजय साव उर्फ संजय कुमार उर्फ भोला ठठेरा, अमन कुमार, सुनील कुमार उर्फ सुनील यादव है.
तो वहीं कुख्यात मोनू चौधरी और विकास कुमार उर्फ चौबे को विशेष केन्द्रीय कारा भागलपुर शिप्ट किया गया है. वहीं कुख्यात मो असलम उर्फ कलकावा, नीरज कुमार उर्फ निखिल और विकास कुमार को शहीद जुब्बा सहनी केन्द्रीय कारा भागलपुर शिप्ट किया गया है. गौरतलब हो कि यह पूरी कार्रवाई पंचायत चुनाव को देखते हुए आईजी के आदेश के बाद की गई है.