पटनाः राजधानी के एम्स में शनिवार को पटना, गोपालगंज और मुंगेर के भर्ती 9 मरीजों की कोरोना से मौतहो गई. जबकि 23 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों को एडमिट किया गया है. इनमें सबसे ज्यादा पटना के पॉजिटिव मरीज हैं.
एम्स के कोरोना नोडल आफिसर डॉ संजीव कुमार के मुताबिक बोरिंग रोड के 63 वर्षीय महेन्द्र प्रसाद सिंह, पाटलिपुत्रा कि 75 वर्षीय शारदा देवी, संपतचक के 51 वर्षीय संजीवा रंजन करण, गोपालगंज के 27 वर्षीय अलोक कुमार सिंह, मुंगेर के 68 वर्षीय प्रमोद कुमार सिंह, शास्त्रीनगर के 77 वर्षीय जिवानंद ठाकुर, कुमहरार के 53 वर्षीय श्रीमन् नारायण ओझा, फुलवारीशरीफ कि 57 वर्षीय मोसर्रत जहां जबकि पुलिस कोलोनी कि 66 वर्षीय किरण शर्मा कि मौत कोरोना से हो गई है.