बिहार

bihar

ETV Bharat / state

धंधेबाजों को CM की चेतावनी की भी परवाह नहीं, पटना से शराब बेचते 9 गिरफ्तार, सभी थे नशे में धुत - phulwari sharif police station

शराब के धंधेबाजों को शराबबंदी को लेकर सीएम नीतीश की समीक्षा बैठक की तनिक भी परवाह नहीं है. पटना के फुलवारी शरीफ थाने में शराब के नशे में शराब बनाते और बेचते 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

शराब पीते 9 लोग गिरफ्तार
शराब पीते 9 लोग गिरफ्तार

By

Published : Nov 18, 2021, 10:50 PM IST

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के शराबबंदी की समीक्षा बैठक करने के बाद तस्करों के खिलाफ अभियान तेज हो गया है. पटना के फुलवारी शरीफ थाना पुलिस ने शराब के अड्डों पर छापेमारी करते हुए शराब के नशे में 9 लोगों को गिरफ्तार किया है. ये सभी शराब बना रहे थे.

इसे भी पढ़ें- बिहार में शराबबंदी को और सख्ती से लागू कराएंगे: CM नीतीश

इस संबंध में फुलवारी शरीफ थानेदार ने बताया कि क्षेत्र में शराबबंदी को सफल बनाने को लेकर छापेमारी की जा रही है. इस क्रम में की गई छापेमारी के दौरान देसी और अंग्रेजी शराब बरामद किए गए हैं, वहीं हजारों लीटर देसी शराब तो नष्ट किया है. इसके साथ ही एक दर्जन शराब की भट्ठियों को भी ध्वस्त किया गया है. उन्होंने बताया कि 9 लोगों को शराब बनाते और बेचते हुए 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है,

गिरफ्तार लोगों को जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है. थानेदार ने कहा कि शराब माफियाओं के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा. बता दें कि हाल ही में सीएम नीतीश कुमार ने सूबे में शराबबंदी को लेकर समीक्षा बैठक की थी. जिसमें चौकीदार से लेकर सचिवों और मंत्रियों तक की जिम्मेदारी तय की गई थी. इसके बाद से पुलिस प्रशासन और भी चौकस हो गया है.

इसे भी पढ़ें- शराबबंदी पर सख्ती लाएगी रंग या चौकीदार और एसएचओ के भरोसे जीतेंगे जंग!

ABOUT THE AUTHOR

...view details