बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मसौढ़ी में मिले 9 नए कोरोना संक्रमित मरीज, 400 से अधिक लोग हुए स्वस्थ - मसौढ़ी में कोरोना संक्रमित मरीज

मसौढ़ी में मंगलवार को 9 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जिसके बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 950 हो चुका है. वहीं 400 से अधिक लोग स्वस्थ हुए हैं.

masaurhi corona test
masaurhi corona test

By

Published : May 11, 2021, 9:26 PM IST

पटना (मसौढ़ी):टीकाकरण की रफ्तार तेज होते ही नए संक्रमित मरीजों की संख्या धीमी पड़ने लगी है. मंगलवार को मसौढ़ी अनुमंडल में महज 9 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जिसके बाद कुल आंकड़ा 950 हो चुका है. वहीं स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 400 से अधिक है. लगातार विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों पर टीकाकरण युद्ध स्तर पर किया जा रहा है. जहां सैकडों की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ रही है. गांव-गांव में लोग टीकाकरण करवाने को लेकर बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए दिख रहे हैं.

यह भी पढ़ें- बिहार में दूर होगी डॉक्टरों की किल्लत, 534 पदों पर होगी अस्थायी नियुक्ति

मंगलवार को कोविड-19 की प्रखंड स्तरीय रिपोर्ट:

मसौढ़ी प्रखंड:-
आरटीपीसीआर:-00
एंटिजेन:-12
टीकाकरण:-120
पॉजीटिव:-0

धनरूआ प्रखंड:-
आरटीपीसीआर:-84
एंटिजेन:-74
टीकाकरण:-194
पॉजीटिव:--05

पुनपुन प्रखंड:-
आरटीपीसीआर:-61
एंटिजेन:-77
टीकाकरण:-127
पॉजीटिव:-03

अनुमंडलीय अस्पताल:-
आरटीपीसीआर:-66
एंटिजेन:-15
टीकाकरण:-180
पॉजीटिव:-01

ABOUT THE AUTHOR

...view details