बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दूसरे की जगह दे रही थीं डीएलएड की परीक्षा, मजिस्ट्रेट ने पूछा पिता का नाम तो फंस गईं 'मैडम' - Fake candidates caught at Raghunath Hindu High School

रघुनाथ हिंदू उच्च विद्यालय के परीक्षा सेंटर पर जांच करने पहुंचे मजिस्ट्रेट ने शक के आधार पर एक युवती को दूसरे की परीक्षा देते पकड़ा . जिसके बाद पूरे सेंटर की जांच की गई तो कुल 5 युवक और 4 युवती अपने सगे संबंधियों की जगह स्कॉलर बनकर इस परीक्षा में बैठे थे. सभी से पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है. पढ़ें पूरी खबर..

Nine fake candidate caught in teacher eligibility test in Patna
Nine fake candidate caught in teacher eligibility test in Patna

By

Published : Sep 21, 2021, 5:27 PM IST

Updated : Sep 21, 2021, 6:08 PM IST

पटना:बिहार के राजधानी पटना में D.El.Ed परीक्षा में 9 फर्जी परीक्षार्थियों (Fake Examinees) को गिरफ्तार किया गया है. डीएलएडपरीक्षा (D.El.Ed) में परीक्षार्थी के बदले परीक्षा देने के क्रम में पकड़ा गया है. जिसमें 5 युवक और 4 युवती शामिल है. मामला जिले के कंकड़बाग थाना क्षेत्र के रघुनाथ हिंदू उच्च विद्यालय का है. गिरफ्तार स्कॉलर को कंकड़बाग थाने ने जांच के बाद जेल भेज दिया है.

यह भी पढ़ें -कर्मचारी चयन आयोग ने प्रथम इंटर स्तरीय परीक्षा में छूटे हुए परीक्षार्थियों का परिणाम किया घोषित

बता दें कि राजधानी पटना सहित बिहार के कई सेंटरों पर शिक्षक पात्रता परीक्षा ली जा रही है. इस दौरान राजधानी पटना के कंकड़बाग स्थित रघुनाथ हिंदू उच्च विद्यालय में कुल 9 लोग दूसरे परीक्षार्थी के बदले शिक्षक पात्रता परीक्षा दे रहे थे. इनकी गिरफ्तारी उस समय हुई जब परीक्षा सेंटर पर पहुंचे मजिस्ट्रेट ने परीक्षार्थियों की जांच शुरू की.

देखें वीडियो

मजिस्ट्रेट ने जांच के क्रम में रघुनाथ सिंह उच्च विद्यालय के परीक्षा सेंटर पर परीक्षा दे रही एक युवती पर शक के आधार पर एडमिट कार्ड की जांच की. मजिस्ट्रेट ने युवती से उनका नाम रोल कोड और उनके पिता का नाम पूछा तब उसने दूसरा नाम बताया. वहीं, एडमिट कार्ड के जांच में युवती की फोटो भी मैच नहीं हो रही थी. जिसके बाद मजिस्ट्रेट ने तुरंत उस युवती को हिरासत में लेने के आदेश जारी किए.

रघुनाथ हिंदू उच्च विद्यालय के परीक्षा सेंटर में एक फर्जी परीक्षार्थी पकड़े जाने के बाद मजिस्ट्रेट ने पूरे परीक्षा सेंटर के परीक्षार्थियों की जांच की शुरू कर दी. इस दौरान मजिस्ट्रेट ने अन्य तीन युवती और पांच युवक दूसरे के बदले परीक्षा देते पकड़े गए. मजिस्ट्रेट के आदेश के बाद इन सभी को हिरासत में लेकर पटना के कंकड़बाग थाने में पूछताछ के लिए भेज दिया गया.

मिली जानकारी के अनुसार, पूछताछ के क्रम में खुलासा हुआ है कि गिरफ्तार 9 लोगों में से कुछ युवतियां अपने सगे संबंधियों की जगह स्कॉलर बनकर इस परीक्षा में बैठी थी. तो वहीं कुछ गिरफ्तार युवकों को परीक्षा के बाद 20 हजार रुपये देने का वादा भी सेंटरों की ओर से किया गया था. हालांकि, इन स्कॉलर्स को फिलहाल एडवांस के रूप में 10 हजार रुपये दिए गए थे. फिलहाल, पुलिस ने सभी को जेल भेजने के बाद इन सभी को हायर करने वाले सेंटर की तलाश में जुट गई है.

यह भी पढ़ें -

सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा : 15 लाख में नकल का 'सौदा', 17 आरोपी गिरफ्तार

मैट्रिक परीक्षा के 5वें दिन 16 परीक्षार्थी कदाचार के आरोप में निष्कासित

Last Updated : Sep 21, 2021, 6:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details