बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना का कहर जारी, AIIMS में भर्ती डॉक्टर और वकील समेत 9 की मौत

सोमवार को एम्स में भर्ती गया के एक डॉक्टर और भोजपुर के एक वकील समेत नौ लोगों की मौत हुई. इसके अलावा नालंदा, मुंगेर, बेगूसराय, कैमूर और गया में एक-एक और भागलपुर में दो की मौत हुई है.

एम्स
एम्स

By

Published : Jul 14, 2020, 9:50 AM IST

Updated : Jul 14, 2020, 11:27 AM IST

पटनाः राजधानी मेंकोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा. लगातार दूसरे दिन हजार से ज्यादा रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. सोमवार को 9,129 टेस्ट किए गए. जिसमें ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार, जदयू से जुड़े नेता अजय आलोक और उनके परिजनों के साथ 1,116 नए संक्रमित मरीज पाए गए. अब राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 17, 421 हो गई है.

24 घंटे में ठीक हुए 411 मरीज
प्रदेश में 24 घंटे में 411 संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं. अब तक 12364 लोग महामारी को पराजित कर चुके हैं. राज्य में संक्रमण मुक्त होने की दर करीब 70.97 हो गई है. राज्य में अब एक्टिव केस की संख्या 4922 रह गई है. रविवार को राज्य में एक्टिव केस की संख्या 4226 थी. एक दिन में यह बढ़कर 4,922 हो गई.

डॉक्टर-वकील समेत नौ संक्रमितों की मौत
सोमवार को एम्स में भर्ती गया के एक डॉक्टर और भोजपुर के एक वकील समेत नौ लोगों की मौत हुई. इसके अलावा नालंदा, मुंगेर, बेगूसराय, कैमूर और गया में एक-एक और भागलपुर में दो की मौत हुई है. राज्य में पहली बार किसी डॉक्टर की मौत इस बीमारी की वजह से हुई है. महामारी की चपेट में आने से 134 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि इनमें से 99 प्रतिशत लोग किसी ना किसी अन्य गंभीर बीमारी से ग्रसित थे.

जिलावार पॉजिटिव मरीजों की संख्या

अररिया -1
अरवल - 20
औरंगाबाद -3
बांका - 3
बेगूसराय - 79
भागलपुर - 78
बक्सर - 1
दरभंगा - 3
पू. चंपारण - 11
गया - 65
गोपालगंज - 22
जमुई - 28
जहानाबाद - 17
कैमूर - 18
कटिहार - 28
खगडिया - 9
किशनगंज - 8
लखीसराय - 17
मधेपुरा - 7
मधुबनी - 41
मुंगेर - 68
मुजफ्फरपुर - 76
नालंदा - 24
नवादा - 7
पटना - 228
पूर्णिया - 8
रोहतास - 51
सहरसा - 11
समस्तीपुर - 29
सारण - 8
शेखपुरा - 5
शिवहर - 4
सीतामढ़ी - 6
सिवान - 50
सुपौल - 3
वैशाली - 6
प. चंपारण - 39

Last Updated : Jul 14, 2020, 11:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details