बिहार

bihar

ETV Bharat / state

MLC चुनाव के लिए 9 उम्मीदवारों ने भरा पर्चा, 29 जून तक ले सकते हैं नामांकन वापस - bihar legislative council election

गुरुवार को बिहार विधान परिषद के 9 सीटों के लिए उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल कर लिया है. 29 जून तक सभी उम्मीदवार अपना नामांकन वापस ले सकते हैं.

patna
patna

By

Published : Jun 25, 2020, 8:06 PM IST

पटना:बिहार विधान परिषद के 9 उम्मीदवारों के लिए गुरुवार को नामांकन प्रक्रिया समाप्त हो गई. सभी उम्मीदवारों ने नामांकन पर्चा दाखिल कर दिया है. इसमें आरजेडी के तीन, जेडीयू के तीन, बीजेपी के दो और कांग्रेस के एक उम्मीदवार हैं. इसकी जानकारी विभाग के उप निर्वाचन पदाधिकारी बैजू नाथ प्रसाद सिंह ने दी.

29 जून तक नामांकन वापस लेने का समय
उप निर्वाचन पदाधिकारी बैजू नाथ प्रसाद सिंह ने बताया कि शुक्रवार को नामांकन फॉर्म की स्क्रूटनी की जाएगी. 29 जून तक नामांकन वापस लेने का समय है. अगर कोई भी उम्मीदवार नामांकन वापस नहीं लेते हैं तो 29 जून की शाम उन्हें निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया जाएगा. इस परिस्थिति में विधायकों की तरफ से वोटिंग नहीं कराई जाएगी.

बैजू नाथ प्रसाद सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी

इन पार्टियों से इतने उम्मीदवारों ने दाखिल किया पर्चा:
जेडीयू से गुलाम गौस, भीष्म साहनी और कुमोद वर्मा ने नामांकन किया है.
आरजेडी से मोहम्मद फारूक, सुनील कुमार सिंह और रामबली सिंह ने नामांकन किया.
बीजेपी से संजय प्रकाश और सम्राट चौधरी ने नामांकन किया.
कांग्रेस से समीर सिंह ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details